ads

Adsterra

इलेक्ट्रिक ऑटो चालकों की मुश्किलें बढ़ीं: तीन साल से नहीं मिल रहे वाहन के पार्ट्स, रोजी-रोटी पर संकट


कोरबा (CG ई खबर | जिला संवाददाता : सत्या पटेल) —
कोरबा जिले में इलेक्ट्रिक ऑटो चालकों को लंबे समय से वाहन के पार्ट्स की कमी के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चालकों का कहना है कि बीते तीन वर्षों से उनके ऑटो के पार्ट्स नहीं मिल पा रहे, जिससे उनकी आजीविका बुरी तरह प्रभावित हो रही है।

इस समस्या के समाधान के लिए टीपी नगर स्थित जिला ऑटो संघ कार्यालय में बैठक आयोजित की गई, जिसमें चालकों और संघ के पदाधिकारियों ने मिलकर आवश्यक निर्णय लिए।

इलेक्ट्रिक ऑटो चालक त्रिलोक साहू, निवासी परसाभाठा बालको, ने बताया कि उन्होंने महिंद्रा कंपनी का इलेक्ट्रिक ऑटो खरीदा था, लेकिन पिछले तीन साल से उसके पार्ट्स नहीं मिल पा रहे हैं। उन्होंने कहा, “पार्ट्स खराब होने के बाद ₹500 एडवांस भी दिया था, लेकिन अब तक सामान नहीं मिला। ऑटो खड़ा है और परिवार की रोजी-रोटी पर संकट आ गया है।”

वहीं, चालक अमित कुमार प्रजापति ने बताया कि उन्हें भी ऑटो खरीदे तीन साल हो गए हैं। एजेंसी की ओर से दी गई ₹30,000 से ₹32,000 की सब्सिडी का आश्वासन अब तक पूरा नहीं हुआ है। “तीन साल बीत गए, लेकिन अभी तक कोई राहत नहीं मिली। हमारे जैसे कई ऑटो चालक इसी परेशानी से जूझ रहे हैं,” उन्होंने कहा।

जिला ऑटो संघ के सदस्य श्याम दास गुरु जी ने बताया कि चालकों की शिकायतें सुनी गईं और इस संबंध में महिंद्रा कंपनी के अधिकारियों से चर्चा की गई है। कंपनी की ओर से जल्द पार्ट्स उपलब्ध कराने और सब्सिडी की प्रक्रिया पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया है।

महिंद्रा कंपनी के मैनेजर विरेंद्र पाटील ने फोन पर बताया कि सभी आवश्यक दस्तावेज शासन को भेज दिए गए हैं। उन्होंने कहा, “कंपनी द्वारा पूरी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, बहुत जल्द चालकों की समस्याएं सुलझा दी जाएंगी।”

गौरतलब है कि जिले में 2022 से इलेक्ट्रिक ऑटो की शुरुआत हुई थी और तब से कई चालक इस पर अपनी आजीविका चला रहे हैं। लेकिन अब पार्ट्स की कमी और अधूरी सब्सिडी के कारण उनकी परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad





Ads




ads