गेवरा खदान में भू-विस्थापितों पर लाठीचार्ज, कई घायल — किसान सभा ने चेताया, “अब संघर्ष और तेज होगा”


कोरबा (CG ई-खबर | जिला संवाददाता: सत्या पटेल):
कोरबा जिले के गेवरा खदान में रोजगार, पुनर्वास और मुआवजा की मांग को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे भू-विस्थापितों पर सीआईएसएफ जवानों ने लाठीचार्ज कर दिया। इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है।

किसान सभा के जिला सचिव दीपक साहू ने इस कार्रवाई की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण था, बावजूद इसके बल प्रयोग किया गया। साहू ने चेतावनी देते हुए कहा कि — “बंदूक और लाठी की नोंक पर खदान विस्तार नहीं होने दिया जाएगा। जब तक रोजगार, पुनर्वास और मुआवजा की समस्याओं का समाधान नहीं होता, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।”

किसान सभा ने आरोप लगाया कि पूर्व में अधिग्रहित ग्रामों के रोजगार और मुआवजा से जुड़े प्रकरण वर्षों से लंबित हैं, जबकि प्रशासन की मदद से नए क्षेत्रों में तेजी से खनन विस्तार किया जा रहा है। संगठन ने साफ कहा कि जब तक प्रभावित गांवों की रोजगार, बसावट और पेयजल जैसी बुनियादी समस्याएं हल नहीं की जातीं, तब तक किसी भी नए विस्तार कार्य का विरोध जारी रहेगा।

प्रदर्शन में गेवरा क्षेत्र के कई प्रभावित गांवों से आए सैकड़ों भू-विस्थापितों ने हिस्सा लिया। किसान सभा के पदाधिकारी अब आगे की रणनीति तय करने में जुटे हैं और आंदोलन को व्यापक स्वरूप देने की तैयारी की जा रही है।

स्रोत: CG ई-खबर जिला संवाददाता, कोरबा (सत्या पटेल)
अधिक अपडेट के लिए जुड़े रहें — CG ई खबर, “आपकी आवाज आपकी खबरें 24x7”


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad