रायपुर (CG ई खबर): राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र स्थित वीआईपी चौक पर लगी छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को कुछ दिनों पहले अराजक तत्वों ने तोड़ दिया था। इस घटना के बाद प्रदेशभर में आक्रोश फैल गया। छत्तीसगढ़ से जुड़े विभिन्न सामाजिक संगठनों और नेताओं ने इसे प्रदेश की अस्मिता पर हमला बताते हुए कड़ी निंदा की। कई नेता मौके पर पहुंचे और नारेबाजी करते हुए आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
आरोपी हिरासत में, पूछताछ जारी
इधर, शासन-प्रशासन ने जनभावनाओं को देखते हुए छत्तीसगढ़ महतारी की नई प्रतिमा को पूरे सम्मान और विधि-विधान के साथ पुनः स्थापित करा दिया है। वहीं, पुलिस ने मूर्ति तोड़ने वाले आरोपी को तलाश कर हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है।
बता दें कि, छत्तीसगढ़ में ‘छत्तीसगढ़ महतारी’ को देवी स्वरूप माना जाता है। लोग उन्हें धन-धान्य और समृद्धि की प्रतीक के रूप में पूजते हैं। ऐसे में प्रतिमा से छेड़छाड़ की घटना ने प्रदेशवासियों की धार्मिक और सांस्कृतिक भावनाओं को गहराई से आहत किया है।
स्थान: वीआईपी चौक, रायपुर
घटना: छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा तोड़फोड़ एवं पुनः स्थापना
रिपोर्ट: CG ई खबर











