कोरबा (CG ई खबर | 27 अक्टूबर): दीपका थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक एसईसीएल कर्मचारी से नौकरी से निकालने की धमकी देकर आठ लाख रुपये की वसूली की गई। पुलिस ने शिकायत के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, दीपका निवासी एसईसीएल कर्मचारी दीनदयाल के संपर्क में बिलासपुर निवासी प्रवीण झा (36) आया था। आरोपी ने खुद को ऊंची पहुंच वाला व्यक्ति बताकर दीनदयाल को धमकाया कि यदि उसने उसकी बात नहीं मानी तो वह उसकी नौकरी छुड़वा देगा। डर के कारण दीनदयाल ने आरोपी को अलग-अलग किश्तों में कुल 8 लाख रुपये दे दिए, साथ ही ढाई लाख रुपये का एक चेक भी सौंप दिया था।
लगातार धमकियों और पैसों की मांग से परेशान होकर दीनदयाल ने यह बात अपने परिजनों और दोस्तों को बताई। परिजनों की सलाह पर उसने दीपका थाना पहुंचकर पूरी घटना की शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के बाद दीपका पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रवीण झा को बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के बाद पुलिस अधिकारियों पर कई प्रभावशाली लोगों के फोन आने लगे और कार्रवाई रोकने का दबाव बनाया गया, लेकिन पुलिस ने किसी भी दबाव में आए बिना कार्रवाई जारी रखी।
थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 371/25, धारा 308(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या आरोपी ने और भी लोगों के साथ ऐसी ठगी या वसूली की है।
#Korba #SECLEmployee #DeepkaPolice #CGईखबर











