बिलासपुर (CG ई-खबर | प्रमुख संपादक : ओम प्रकाश पटेल): छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर ने कोरबा निवासी सरोज कुमार साहू की याचिका पर सुनवाई करते हुए मामला निपटा दिया है। यह याचिका जिला कोरबा में पदस्थापना एवं कार्य करने की अनुमति से संबंधित थी।
मामले की सुनवाई माननीय न्यायमूर्ति नरेंद्र कुमार व्यास की अदालत में हुई। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता सहदेव यादव उपस्थित हुए, वहीं राज्य की ओर से मयूर खंडेलवाल, पैनल लॉयर ने पक्ष रखा।
सरोज कुमार साहू ने अदालत से निवेदन किया था कि उन्हें जिला कोरबा में अपनी ड्यूटी करने की अनुमति दी जाए। इस पर न्यायालय ने याचिकाकर्ता को यह स्वतंत्रता दी कि वे अपनी शिकायत और मांग को लेकर सक्षम अधिकारी के समक्ष विधिसम्मत प्रतिनिधित्व (representation) प्रस्तुत करें।
अदालत ने निर्देश दिया कि संबंधित अधिकारी याचिकाकर्ता के प्रतिनिधित्व पर विधि अनुसार विचार कर उचित निर्णय लें। इसी टिप्पणी के साथ अदालत ने मामला निपटाते हुए याचिका का निस्तारण कर दिया।
📅 तारीख: 14 अक्टूबर 2025
📍 स्थान: उच्च न्यायालय, बिलासपुर, छत्तीसगढ़
👤 याचिकाकर्ता: सरोज कुमार साहू, निवासी गेवरा बस्ती, जिला कोरबा
⚖️ न्यायाधीश: माननीय न्यायमूर्ति नरेंद्र कुमार व्यास












