रायपुर (CG ई खबर): छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कोरबा जिले के कलेक्टर अजीत वसंत को हटाने की मांग को लेकर सरकार पर सीधा निशाना साधा है। कंवर ने पहले ही चेतावनी दी थी कि यदि कलेक्टर को नहीं हटाया गया तो वे रायपुर आकर सीएम हाउस के सामने धरना देंगे।
अब वे अपने इस ऐलान को पूरा करने रायपुर पहुंच गए हैं, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है।
🔸 एम्स के पास रोके गए ननकीराम कंवर
जैसे ही ननकीराम कंवर रायपुर पहुंचे, पुलिस ने उन्हें एम्स अस्पताल के पास रोक लिया। मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, SDM और बड़ी संख्या में जवान मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि कंवर को एक भवन में रोककर घेराबंदी कर दी गई है।
वहीं भाजपा के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता मौके पर पहुंचकर उन्हें मनाने का प्रयास कर रहे हैं। उनके बेटे संदीप कंवर भी अपने पिता को समझाने पहुंचे हैं।
🔸 क्या है पूरा मामला
पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत के खिलाफ 14 बिंदुओं में गंभीर शिकायतें दर्ज की थीं और उनके तत्काल तबादले की मांग की थी। कंवर का आरोप है कि कलेक्टर की कार्यशैली मनमानी और जनविरोधी है। उन्होंने साफ कहा था कि अगर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे रायपुर में धरना देकर सरकार को जवाब देंगे।
अब सरकार ने बिलासपुर संभागायुक्त सुनील जैन से मामले की जांच रिपोर्ट तलब की है। हालांकि, अभी तक शासन की ओर से कोई लिखित आदेश जारी नहीं हुआ है।
📍 CG ई खबर के साथ जुड़े रहिए — आपकी आवाज आपकी खबरें 24x7









