रायपुर (CG ई खबर): बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री आज रायपुर पहुंचे। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज से अगले पांच दिनों तक राम कथा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें धीरेंद्र शास्त्री कथा वाचन करेंगे। रायपुर पहुंचते ही उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कई अहम मुद्दों पर बयान दिया।
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा — “गुढ़ियारी वाले हनुमान जी ने बुलाया है, अगले पांच दिन कथा होगी। छत्तीसगढ़ श्रीराम का ननिहाल है, चंद्रखुरी माता कौशल्या की नगरी है। छत्तीसगढ़ हमारे जीवन में अभूतपूर्व है, यहीं से हमने हिंदू राष्ट्र की घोषणा की थी। प्रभु श्रीराम का ननिहाल होने के नाते हम यहां के भांचा हैं।”
“I Love Mohammad” विवाद पर बोले धीरेंद्र शास्त्री:
उन्होंने कहा — “आई लव मोहम्मद बुरा नहीं है, लेकिन ‘आई लव महादेव’ भी चलेगा। मगर अगर छेड़ोगे तो छोड़ा नहीं जाएगा। तन से जुदा करने की बातें करोगे तो ना कानून छोड़ेगा और ना ही हिंदू विचारधारा के लोग।”
नक्सलवाद पर बड़ा बयान:
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा — “नक्सलवाद छत्तीसगढ़ के लिए एक काला धब्बा था, और इस धब्बे का मिटना राज्य के लिए बहुत बड़ी शुभकामना है।”
हिंदू राष्ट्र के लिए पदयात्रा की घोषणा:
उन्होंने बताया कि “हिंदू राष्ट्र और सामाजिक समरसता” के उद्देश्य से 7 नवंबर से 16 नवंबर तक दिल्ली से वृंदावन तक तीन राज्यों की यात्रा की जाएगी।
तमिलनाडु में भगवान श्रीराम के पोस्टर जलाने की घटना पर उन्होंने कहा — “यह अत्यंत निंदनीय कृत्य है। जब कोई राम पर टिप्पणी करता है या पोस्टर जलाता है, तब देश में बोलने वाले मौन हो जाते हैं। दूसरे मजहब की बात जोर-शोर से उठाते हैं, पर कभी श्रीराम की बात नहीं उठाते।”
बिलासपुर घटना पर प्रतिक्रिया:
उन्होंने कहा कि घटना की विस्तृत जानकारी अभी नहीं है, लेकिन “जो भी धर्म के खिलाफ बोलेगा, उसके खिलाफ आवाज उठेगी। केवल पूजा-पाठ नहीं, बल्कि अधर्म के खिलाफ एकजुट होना जरूरी है।”
उन्होंने यह भी कहा कि “जल्द ही छत्तीसगढ़ में भी पदयात्रा की जाएगी।”









