अंबिकापुर (CG ई खबर) : मेडिकल कॉलेज के जेल वार्ड से दो कैदियों के फरार होने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि बीती रात करीब 3 बजे इन कैदियों ने सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गए। घटना के बाद से जेल प्रशासन और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।
🔹 इलाज के दौरान रची भागने की साजिश
दोनों कैदी इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के जेल वार्ड में भर्ती थे। देर रात ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी मौजूद होने के बावजूद उन्होंने भागने की योजना को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
🔹 पुलिस ने शुरू किया तलाशी अभियान
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। आसपास के इलाकों में नाकेबंदी कर तलाशी जारी है, लेकिन अब तक दोनों कैदियों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
🔹 जेल प्रबंधन पर पहले भी लगाए थे आरोप
जानकारी के अनुसार, फरार कैदियों ने कुछ दिन पहले जेल प्रबंधन पर प्रताड़ना के आरोप लगाए थे। इसको देखते हुए उनकी सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई थी। बावजूद इसके वे फरार होने में सफल रहे।
पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है। सवाल यह भी उठ रहा है कि मेडिकल कॉलेज जैसे संवेदनशील स्थान पर सुरक्षा व्यवस्था आखिर कैसे इतनी ढीली पड़ गई?









