ads

Adsterra

"एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के तहत गेवरा बस्ती हाई स्कूल में हुआ वृक्षारोपण, छात्रों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने लगाए सैकड़ों पौधे


कुसमुंडा (CG ई खबर): 
"एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के तहत कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल चुनचुनी (गेवरा बस्ती) के परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्कूली बच्चों व शिक्षकों के साथ मिलकर आम, नीम, अमरुद, आंवला, पीपल जैसे सैकड़ों छायादार और फलदार पौधों का रोपण किया।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य जी.एस. कंवर ने कहा कि —

"स्कूल में वृक्षारोपण केवल पौधे लगाने का कार्य नहीं, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जागरूकता का संदेश है। छात्र और शिक्षक मिलकर जब प्रकृति से जुड़ते हैं, तो उनमें पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी और संवेदनशीलता की भावना विकसित होती है। ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान वास्तव में एक महाअभियान है, जो धरती को हरा-भरा बनाने और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करने का संकल्प देता है।"

वहीं, भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज बारिश की अनियमितता और जलवायु परिवर्तन का मुख्य कारण हरियाली का अभाव है। प्रकृति का संतुलन बिगड़ने से कुछ क्षेत्रों में अत्यधिक वर्षा तो कहीं सूखा जैसी स्थिति उत्पन्न हो रही है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं।


इस मौके पर प्रधानाचार्य जी.एस. कंवर, शिक्षक एस.एल. सोनी, भाजपा नेता सालिक राम दुबे (उपाध्यक्ष मंडल), अभिलाष यादव, रावेंद्र पटेल, समाजसेवी तामेश महंत सहित स्कूल के सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

आपको बता दें कि “एक पेड़ माँ के नाम (EPMKN)” अभियान के तहत MyBharat पोर्टल के माध्यम से देशभर के नागरिकों को इस हरित पहल से जुड़ने का आमंत्रण दिया गया है। यह अभियान विश्व पर्यावरण दिवस 2024 पर शुरू हुआ था, जिसका उद्देश्य मातृत्व का सम्मान और पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देना है। अब तक इस महाअभियान के तहत 140 करोड़ से अधिक वृक्षारोपण किए जा चुके हैं।

#एकपेड़माँकेनाम #पर्यावरणसंरक्षण #CGEKhabar #KorbaNews #Kusmunda

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad





Ads




ads