कोरबा (CG ई खबर): कोरबा, 21 अक्टूबर 2025 — देश की रक्षा और सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों की शहादत को आज सीआईएसएफ इकाई, केएसटीपीपी कोरबा में नमन किया गया। इस अवसर पर पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम का आयोजन यूनिट लाइन परिसर दर्री स्थित शहीद स्मारक में किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विभास घटक, मुख्य महाप्रबंधक, तथा अन्य विशिष्ट अतिथि श्री शशिशेखर, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन), श्री विनोद कोल्हटकर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, और उप समादेष्टा श्री एल. गौतम सहित सीआईएसएफ कोरबा के अधिकारीगण उपस्थित रहे। सभी ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर देश की सेवा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम की शुरुआत सीआईएसएफ कर्मियों द्वारा अनुशासित स्मृति परेड से हुई। यह परेड शहीदों के प्रति सम्मान और राष्ट्र के प्रति कर्तव्यनिष्ठा का प्रतीक बनी। मौके पर उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने शहीद जवानों की बहादुरी और समर्पण को याद करते हुए उन्हें नमन किया।
मुख्य महाप्रबंधक श्री विभास घटक ने अपने संबोधन में कहा कि —
“सीआईएसएफ देश की महत्वपूर्ण संपत्तियों की सुरक्षा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति इस बल का समर्पण अनुकरणीय है। एनटीपीसी हमेशा सीआईएसएफ को हर संभव सहयोग प्रदान करता रहेगा।”
उन्होंने सीआईएसएफ कर्मियों और उनके परिवारों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था उनके साथ एकजुटता से खड़ी है और हर आवश्यक सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है।
कमांडेंट श्री राजीव कुल्हारी के नेतृत्व में सीआईएसएफ कर्मियों ने अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाने का संकल्प दोहराया।
👉 यह जानकारी सरस्वती मरकाम जी के माध्यम से प्राप्त हुई है।
— CG ई खबर | आपकी आवाज आपकी खबरें 24x7


