रायपुर (CG ई खबर): राजधानी रायपुर में खुलेआम गुंडागर्दी करने वाले कुख्यात हिस्ट्रीशीटर बदमाश विक्की खोचड़ का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार देर रात जब पुलिस आरोपी की तलाश में शांतिनगर स्थित उसके घर पहुंची, तो पुलिस को देखकर विक्की ने छत से छलांग लगा दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि उसकी दोनों टांगे फ्रैक्चर हो गई हैं और शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं।
बंदूक दिखाकर युवक से माफी मंगवाने का वीडियो हुआ वायरल
शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें विक्की खोचड़ अपने साथियों के साथ मिलकर न्यू शांति नगर स्थित श्मशान घाट परिसर में एक युवक की बेहरमी से पिटाई करता नजर आ रहा है। वीडियो में आरोपी विक्की को डंडे से मारते और धमकाते हुए साफ देखा जा सकता है।
पीड़ित युवक की पहचान रानू सिन्हा के रूप में हुई है। बताया गया कि विक्की ने उसे पकड़कर बार-बार पूछा — “थाने में मेरा नाम क्यों लिया?” — और पिस्टल दिखाकर धमकाया। इतना ही नहीं, वीडियो में विक्की की पत्नी भी दिखाई दे रही है, जो रानू से पैर छूकर माफी मंगवाती है और खुद भी उसकी पिटाई करती है।
इलाके में दहशत फैलाने के लिए बनवाया गया था वीडियो
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह पूरा घटनाक्रम करीब आधे घंटे तक चला। इस दौरान विक्की ने खुद ही वीडियो बनवाया ताकि इलाके में दहशत फैलाई जा सके।
वीडियो वायरल होते ही सिविल लाइन थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम हरकत में आई और आरोपी की तलाश में कई जगह दबिश दी। देर रात शांतिनगर पहुंचने पर पुलिस ने जब विक्की को छत पर देखा और पकड़ने की कोशिश की, तो वह भागने के प्रयास में छत से कूद पड़ा।
कई आपराधिक मामलों में पहले से आरोपी
पुलिस के अनुसार विक्की खोचड़ के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। वह कई बार जेल जा चुका है और इलाके में लंबे समय से अपराध और दहशत का माहौल बनाने की कोशिश करता रहा है। फिलहाल पुलिस ने उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि घायल विक्की को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।









