कोरबा (CG ई खबर) : जिले की क्राइम ब्रांच ने शहर क्षेत्र के एक होटल में ठहरे एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लेते हुए उसके कब्जे से देशी कट्टा और करीब 20 से अधिक जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस अब युवक से गहन पूछताछ कर रही है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पावर हाउस रोड स्थित एक लॉज के संचालक ने गुरुवार दोपहर पुलिस को सूचना दी थी कि एक युवक पिछले तीन दिन से संदिग्ध गतिविधियों के साथ उनके लॉज में ठहरा हुआ है। जानकारी मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लिया।
जब पुलिस ने आरोपी के नाम से बुक किए गए कमरे की तलाशी ली, तो उसके सामानों में से एक देशी कट्टा और 20 से अधिक जिंदा कारतूस मिले। इससे पुलिस में हड़कंप मच गया।
सूत्रों के मुताबिक, युवक तीन दिन पहले लॉज में ठहरा था, लेकिन बीच में वह बिना चेक-आउट किए कहीं चला गया और एक दिन बाद वापस आया। उसकी संदिग्ध गतिवधियों को देखते हुए संचालक ने सतर्कता दिखाते हुए पुलिस को सूचना दी।
फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है कि वह हथियार और कारतूस के साथ क्या करने वाला था। युवक की विस्तृत जानकारी और मंशा स्पष्ट होने का इंतजार है। पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा कर सकती है।










