कोरबा (CG ई खबर) | 11 नवंबर 2025 : जिले में सड़कों की दुरुस्ती और आमजन के सुगम आवागमन को ध्यान में रखते हुए लोक निर्माण विभाग ने मरम्मत कार्यों में तेजी ला दी है। विभागीय कार्यपालन अभियंता ने बताया कि लोक निर्माण विभाग संभाग कोरबा अंतर्गत कुल 277.32 किलोमीटर लंबाई में बीटी पेच रिपेयर कार्य किया जा रहा है, जिसके लिए 556.20 लाख रुपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है।
उन्होंने बताया कि शहर के गौमाता चौक, कोरबा और कटघोरा–सलोरा मार्ग पर बीटी पेच का कार्य 10 नवंबर से प्रारंभ हो चुका है। मरम्मत कार्य वर्तमान में सुचारू रूप से जारी है। विभाग का कहना है कि सभी शेष कार्य दिसंबर 2025 तक पूर्ण कर लिए जाएंगे।
यह पहल जिले की सड़कों को बेहतर बनाने और नागरिकों के आवागमन को सुगम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।










