लापरवाही और उदासीनता पर एसडीएम रोहित सिंह की सख्त कार्रवाई
कोरबा (CG ई खबर) : शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में राशन वितरण में हो रही लापरवाही पर पाली एसडीएम रोहित सिंह ने बड़ी कार्रवाई की है। राशन कार्डधारियों को समय पर खाद्यान्न न देने की शिकायतों की जांच के बाद चार उचित मूल्य दुकानों का आवंटन प्राधिकार तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। संबंधित दुकानों का संचालन अब अस्थायी रूप से संबंधित ग्राम पंचायतों को सौंप दिया गया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
एसडीएम को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कई दुकानों में नवंबर 2025 माह का खाद्यान्न वितरण 15 नवंबर तक भी शुरू नहीं किया गया था। नोटिस जारी करने के बावजूद दुकानदार और संचालक जवाब प्रस्तुत करने में नाकाम रहे। जांच रिपोर्ट में यह स्पष्ट पाया गया कि संचालकों ने छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 की कंडिका 15, 16(1), 16(2) और 16(3) का उल्लंघन किया है।
लाफा उचित मूल्य दुकान पर कार्रवाई
आदिम जाति सेवा सहकारी समिति लाफा द्वारा संचालित लाफा उचित मूल्य दुकान में निर्धारित तिथि तक खाद्यान्न वितरण न शुरू करने पर प्रबंधक अरुण कश्यप और विक्रेता वीरेंद्र मरावी के खिलाफ कार्रवाई की गई। दुकान का आबंटन निलंबित कर इसे ग्राम पंचायत लाफा में अस्थायी रूप से संलग्न किया गया है, जिससे राशनकार्डधारियों को निर्बाध खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा सके।
जेमरा दुकान निलंबित
जेमरा की दुकान भी आदिम जाति सेवा सहकारी समिति लाफा द्वारा संचालित की जा रही थी। यहां भी समय पर वितरण शुरू न करने पर समिति का आवंटन निलंबित कर संचालन का जिम्मा ग्राम पंचायत जेमरा को सौंप दिया गया।
रतखण्डी दुकान पर भी गिरी गाज
रतखण्डी उचित मूल्य दुकान में भी निर्धारित समयसीमा का पालन नहीं किया गया। नोटिस के बाद भी जवाब न मिलने पर आवंटन रद्द करते हुए इसे ग्राम पंचायत रतखण्डी में संलग्न कर दिया गया है।
माखनपुर दुकान का संचालन भी छीना गया
जनपद पंचायत पाली के माखनपुर उचित मूल्य दुकान, जिसका संचालन आदिवासी सेवा सहकारी समिति चैतमा के पास था, नवंबर माह का राशन वितरण 15 नवंबर तक शुरू न होने पर प्रबंधक कमल प्रसाद दुबे और विक्रेता प्रीतम डिक्सेना पर कार्रवाई की गई। दुकान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर ग्राम पंचायत माखनपुर में संलग्न कर दिया गया है।
एसडीएम रोहित सिंह ने स्पष्ट किया कि खाद्यान्न वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनता को समय पर और पारदर्शी तरीके से राशन उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।









