छत्तीसगढ़ (CG ई खबर) : छत्तीसगढ़। नक्सल मोर्चे से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। सुरक्षाबलों ने देश के सबसे खूंखार और वांछित नक्सल कमांडर हिड़मा को मार गिराने का दावा किया है। जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश बॉर्डर पर हुई मुठभेड़ में कुल छह नक्सली ढेर हुए हैं, जिनमें हिड़मा और उसकी पत्नी भी शामिल बताए जा रहे हैं। हिड़मा की कथित तस्वीर भी सामने आई है, हालांकि पुलिस की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है।
🔴 दूसरी मुठभेड़: सुकमा के एर्राबोर क्षेत्र में गोलीबारी जारी
सूत्रों के अनुसार, आज सुबह एर्राबोर थाना क्षेत्र के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ शुरू हुई। इस गोलीबारी में कई नक्सलियों के घायल होने की संभावना जताई जा रही है।
DRG और जिला पुलिस की संयुक्त टीम अभी भी मौके पर मौजूद है और सर्च ऑपरेशन जारी है।
🔹 कैसे शुरू हुई मुठभेड़?
बीती रात पुलिस को सूचना मिली थी कि एर्राबोर के घने जंगलों में बड़ी संख्या में नक्सली छिपे हुए हैं। सूचना पुख्ता होने पर DRG के जवानों ने रात में ही इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी।
सुबह जवानों के इलाके में पहुंचते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की।
🔹 कितनी क्षति हुई?
फिलहाल, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस का कहना है कि सर्चिंग पूरी होने के बाद ही नक्सलियों के नुकसान का सही आंकड़ा सामने आएगा।
📌 दो दिन पहले भी बड़ी कार्रवाई
16 नवंबर को मारे गए थे 3 नक्सली
भेज्जी-चिंतागुफा के सीमावर्ती क्षेत्र में DRG को नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। रविवार सुबह तुमालपाड़ के जंगलों में हुई मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर हुए थे।
जवानों ने सर्चिंग के दौरान तीनों नक्सलियों के शव बरामद कर लिए थे।
📌 11 नवंबर को भी ढेर हुए थे 6 नक्सली
बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में हुई बड़ी कार्रवाई में 3 महिला समेत 6 नक्सली मारे गए थे।
इनमें
- मद्देड़ एरिया कमेटी का इंचार्ज बुच्चन्ना,
- और शीर्ष नक्सल लीडर पापाराव की पत्नी उर्मिला भी शामिल थी।
हालांकि, पापाराव उस दिन जंगल की आड़ लेकर भागने में सफल रहा।
🎯 कुल 27 लाख के इनामी थे नक्सली
बीजापुर के एसपी डॉ. जितेंद्र यादव ने बताया कि हालिया ऑपरेशनों में मारे गए नक्सलियों पर कुल 27 लाख रुपए का इनाम घोषित था।
सुरक्षाबलों ने शवों को जंगल से निकालकर जिला मुख्यालय पहुंचाया।
यह लगातार तीसरी बड़ी सफलता है, जिससे साफ है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षाबलों का दबदबा लगातार बढ़ रहा है।
सर्चिंग जारी है… नई जानकारी आने पर अपडेट जारी किया जाएगा।









