ads

Adsterra

उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मिले स्थानीय पत्रकार, विभिन्न समस्याओं पर हुई विस्तृत चर्चा डीजीपी से बात कर समाधान का आश्वासन


बालोद (CG ई खबर) :
रविवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव से जिले के दर्जनों पत्रकारों ने मुलाकात कर क्षेत्र में पत्रकारों के साथ हो रही अनावश्यक एवं द्वेषपूर्ण कार्रवाइयों को लेकर विस्तृत चर्चा की। पत्रकारों ने अपने आवेदन के साथ कई उदाहरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि झूठी FIR दर्ज करने, दबाव बनाने, तथा मनमानी कार्रवाई जैसे मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे पत्रकारों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है।

पत्रकारों की बात ध्यानपूर्वक सुनने के बाद उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने भरोसा दिलाया कि वे इस मामले में छत्तीसगढ़ के डीजीपी से तत्काल चर्चा करेंगे और पत्रकारों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान की दिशा में आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि “पत्रकार लोकतंत्र की महत्वपूर्ण शक्ति हैं, उनके खिलाफ अनावश्यक कार्रवाई किसी भी तरह स्वीकार्य नहीं है।”


चर्चा के दौरान पत्रकारों ने क्षेत्रीय स्तर पर कार्य करते समय आने वाली अनेक व्यावहारिक चुनौतियों, प्रशासनिक सहयोग की कमी, सुरक्षा संबंधी मुद्दों और प्रेस स्वतंत्रता पर पड़ रहे प्रभावों को भी विस्तारपूर्वक रखा।

मुलाकात में उपस्थित पत्रकार:
वीरेंद्र भारद्वाज, नरेंद्र खोब्रागड़े, आलोक गुप्ता, बलराम गुप्ता, संतोष कोशी, अजयन पिल्ले, हीरालाल पवार, भोजराम साहू, नीलेश श्रीवास्तव, राघवेन्द्र शर्मा, कमल शर्मा, शेखर गुप्ता, कमल साहू, छगन साहू, गोरेलाल सोनी, तेजराम साहू, ओम गोलछा, दीपक राजाभोज, मोहन दास मानिकपुरी, लक्ष्मी कांत बंसोड़, किशोर साहू, राजेश पटेल, शिव जायसवाल, रवि भूतड़ा, राहुल भूतड़ा, संतोष साहू, विकास साहू, संजय सोनी, बोधन भट्ट, टीकम पिपरिया, परस साहू, मीनू साहू, खिलावन चंद्राकर, तिलक राम देशमुख, केशव सिन्हा, तरुण नाथ योगी, मो. फुरकान खान, अंकित टाटिया, यशवंत निषाद, दीपक देवदास, सोनू देवदास, दानवीर साहू, नरेश जोशी, राजेश साहू, देवेंद्र साहू, जगन्नाथ साहू, मधुसागर, कृष्णा गंजीर, अमित मंडावी, तहजीब खान, मंजू शर्मा, टामन साहू, जागेश्वर सिन्हा, हेमशंकर सोनवानी और सतीश रजत सहित क्षेत्र के कई पत्रकार उपस्थित रहे।


उपमुख्यमंत्री के सकारात्मक आश्वासन के बाद पत्रकारों ने उम्मीद जताई कि शासन स्तर पर ठोस पहल होगी और भविष्य में पत्रकारों के प्रति किसी भी प्रकार की द्वेषपूर्ण एवं अनावश्यक कार्रवाई पर रोक सुनिश्चित की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad





Ads




ads