ads

Adsterra

दीपका में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना का उग्र विरोध — छत्तीसगढ़ महतारी के अपमान पर जताया आक्रोश, थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा


CG ई खबर | कोरबा प्रमुख संपादक — ओम प्रकाश पटेल की रिपोर्ट

दीपका//कोरबा (CG ई खबर) — छत्तीसगढ़ महतारी के सम्मान और छत्तीसगढ़ की अस्मिता के अपमान को लेकर आज दीपका में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने उग्र विरोध प्रदर्शन किया। दोनों संगठनों ने दीपका थाना पहुँचकर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा और सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपियों के खिलाफ तुरंत FIR दर्ज करने की माँग की।


किनके खिलाफ ज्ञापन सौंपा गया

ज्ञापन रायगढ़ निवासी आशीष अग्रवाल उर्फ जिमी अग्रवाल, दीपक लालवानी, विनोद पांडा और राजेश उदासी के विरुद्ध सौंपा गया।
संगठनों का आरोप है कि इन लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छत्तीसगढ़ महतारी और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के पदाधिकारियों के प्रति अभद्र, आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणियाँ की हैं।



भावनाओं को आहत करने का आरोप

संगठनों ने कहा कि इन आपत्तिजनक टिप्पणियों से पूरे प्रदेश की जनता की भावनाएँ आहत हुई हैं और सामाजिक सौहार्द्र को गंभीर क्षति पहुँची है।
नेताओं ने इसे प्रदेश के माहौल को खराब करने की साजिश बताया और कहा कि सरकार को ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।


नेताओं ने जताया आक्रोश

जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के जिला अध्यक्ष जैनेंद्र कुर्रे, दीपका खंड महासचिव महावीर यादव, और छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के जिला अध्यक्ष सुरजीत सोनी ने कहा —

“छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कुछ असामाजिक तत्व जानबूझकर छत्तीसगढ़ की शांति और संस्कृति को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। प्रशासन को इनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी छत्तीसगढ़ की अस्मिता के साथ खिलवाड़ न करे।”


सैकड़ों सेनानियों ने किया प्रदर्शन

दोनों संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ता (सेनानी) दीपका थाना पहुंचे और जमकर नारेबाजी करते हुए आरोपियों पर अविलंब प्राथमिकी (FIR) दर्ज करने की माँग को दोहराया।


प्रमुख रूप से उपस्थित पदाधिकारी

इस विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे —
सुरेंद्र प्रसाद राठौर (प्रदेश संगठन मंत्री), जैनेंद्र कुर्रे (जिला अध्यक्ष), महावीर यादव (खंड महासचिव), चंचल महंत, सुनीता खूंटे, प्रेरणा कुर्रे, चमेली ध्रुव, मुस्कान साहू,
छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना से सुरजीत सोनी (जिला अध्यक्ष), नवल साहू, बादल दुबे, लाला साहू, बसंत चंद्राकर, ओम केवट, छोटेलाल मारवा, कन्हैया सारथी, राधे विश्वकर्मा, आशीष यादव, राकेश सूर्यवंशी सहित सैकड़ों सेनानी मौजूद रहे।


आंदोलन जारी रखने का संकल्प

कार्यक्रम के अंत में नेताओं ने संकल्प लिया —

“छत्तीसगढ़ महतारी के सम्मान की रक्षा हर छत्तीसगढ़िया का सर्वोच्च कर्तव्य है। जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा।”

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad





Ads




ads