(विजय चौहान – बिलासपुर संभाग ब्यूरो चीफ)
कोरबा (CG ई-खबर) — एस.ई.सी.एल गेवरा क्षेत्र में कार्यरत पी.एन.सी कम्पनी पर गंभीर आरोप लगाते हुए आज स्थानीय प्रतिनिधियों ने महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि कंपनी में बाहरी पी.सी. ऑपरेटरों की भर्ती सरपंच भिलाई बाजार और पार्षद नराईबोध द्वारा पैसों के लेन-देन के माध्यम से की जा रही है।
ज्ञापन में बताया गया कि दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को पी.एन.सी कम्पनी ने एस.ई.सी.एल गेवरा क्षेत्र को एक ऑपरेटर लिस्ट सौंपी थी। इस लिस्ट में शामिल कई व्यक्तियों ने स्वयं स्वीकार किया कि उनसे 60 हजार से 80 हजार रुपये तक की राशि दायल पास कराने के नाम पर ली गई है।
इस मामले की जानकारी एल.एंड आर. अधिकारी धीरज चौधरी को दी गई थी, लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है। इससे स्थानीय लोगों में यह संदेह गहराता जा रहा है कि एस.ई.सी.एल के कुछ अधिकारी भी इस पूरे मामले में शामिल हो सकते हैं।
ज्ञापनकर्ताओं ने मांग की है कि बाहरी पी.सी. ऑपरेटरों को तत्काल हटाया जाए और भंठोरा, भिलाई बाजार व नाराईबोध के भू-विस्थापितों को वैकल्पिक रोजगार उपलब्ध कराया जाए।
📍 स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।










