कोरबा (CG ई खबर) : कोरबा इंडस्ट्रियल एरिया मोड़ में गुरुवार दोपहर बड़ा सड़क हादसा होने से टल गया। दोपहर करीब 12 बजे रजगामार रोड स्थित FCI गोदाम के सामने एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर अचानक बहक गई और कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
तेज रफ्तार कार ने बाइक और इलेक्ट्रिक ऑटो को मारी टक्कर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार (नंबर CG-12 BG 3303) के ड्राइवर ने तेज रफ्तार के चलते स्टीयरिंग पर से नियंत्रण खो दिया। सामने से आ रहे दो बाइक सवारों ने सूझबूझ दिखाते हुए किसी तरह खुद को बचा लिया। इसके बाद कार ने एक इलेक्ट्रिक ऑटो को जोरदार टक्कर मारी और आगे जाकर सड़क किनारे खड़ी कार से जा भिड़ी।
हादसे में इलेक्ट्रिक ऑटो और खड़ी कार दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
स्थानीय लोग बोले—मोड़ पर हमेशा बना रहता है खतरा
स्थानीय निवासियों ने बताया कि इंडस्ट्रियल एरिया की तरफ से आने वाली सड़क सीधे रजगामार रोड में मिलती है, लेकिन मोड़ पर दृश्यता बेहद कम है। दूर से वाहन दिखाई नहीं देते, जिसके चलते अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। लोगों ने यहां स्पीड ब्रेकर, चेतावनी बोर्ड और सिग्नेज लगाए जाने की मांग की है ताकि ऐसे हादसे रोके जा सकें।
(CG ई खबर)









