ads

Adsterra

CISF ने देशभर में मनाया "वंदे मातरम" के 150 वर्ष पूर्ण होने का उत्सव


नई दिल्ली, 7 नवंबर 2025 (CG ई खबर : दर्री ब्लॉक रिपोर्टर| सरस्वती मरकाम): 
गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूरे होने पर देशभर में भव्य समारोहों का आयोजन किया।

बल मुख्यालय से लेकर सभी इकाइयों तक, सुबह 10 बजे “वंदे मातरम” के पूर्ण संस्करण का सामूहिक गायन किया गया, जिसमें CISF के हजारों कर्मियों ने भाग लिया। इस अवसर पर राष्ट्रभक्ति और सांस्कृतिक गौरव का वातावरण पूरे देश में व्याप्त रहा। 


कार्यक्रमों के दौरान “वंदे मातरम के साथ कराओके” डिजिटल अभियान भी चलाया गया, जिसमें बल के कर्मियों के साथ आम नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कई इकाइयों में गायन प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं और प्रधानमंत्री के संबोधन का सीधा प्रसारण भी देखा गया।

CISF ने इस अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए पोस्टर, बैनर, वेबसाइट क्रिएटिव और एक विशेष लघु फिल्म जारी की।
बल ने घोषणा की है कि “वंदे मातरम” के इस ऐतिहासिक वर्ष के उपलक्ष्य में वर्षभर देशभर में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि राष्ट्रीय एकता, देशभक्ति और सांस्कृतिक अस्मिता की भावना को जन-जन तक पहुँचाया जा सके।

✍️ रिपोर्ट — CG ई खबर डिजिटल डेस्क

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad





Ads




ads