खैरा गांव में खेतों की धान की खरही में लगी आग किसानों को लाखों का नुकसान; जानबूझकर आग लगाने का आरोप


(CG ई ख़बर - विजय चौहान - बिलासपुर संभाग ब्यूरो चीफ़)

जांजगीर-चांपा, 04 दिसंबर। पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम खैरा में मंगलवार देर रात अचानक लगी आग ने किसानों की महीनों की मेहनत पलभर में राख कर दी। खेत में तैयार कर रखी धान की खरही में अज्ञात व्यक्ति द्वारा जानबूझकर आग लगाए जाने की आशंका जताई जा रही है। लगभग 1 एकड़ 75 डिसमिल क्षेत्र में रखी पूरी धान की फसल जलकर खाक हो गई। इस आगजनी से किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


रात 10 बजे उठीं आग की भीषण लपटें

किसान गोपाल कश्यप और उनके भाई बहादुर कश्यप ने बताया कि मंगलवार रात करीब 10 बजे वे पास के खेत में मिसाई (धान साफ करने) का काम कर रहे थे। तभी ग्रामीणों ने खेत की खरही में आग लगने की सूचना दी। दोनों भाई भागकर मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आग तेज होकर पूरे ढेर को चपेट में ले चुकी थी। ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक पूरी फसल राख हो चुकी थी।




“जानबूझकर लगाई गई आग” — किसानों का आरोप

किसानों का आरोप है कि गांव के ही एक व्यक्ति ने जानबूझकर आग लगाई और मौके से फरार हो गया।
उनका कहना है कि—

  • धान की पूरी तैयार फसल नष्ट हो गई,
  • इससे परिवार पर गंभीर आर्थिक संकट आ गया है,
  • यह घटना किसी दुर्भावना के चलते की गई प्रतीत होती है।

किसानों ने दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।


पुलिस ने किया निरीक्षण, जांच जारी

सूचना मिलते ही पामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आगजनी की स्थिति का जायजा लिया।
पुलिस ने आगजनी का अपराध दर्ज कर लिया है और संदिग्ध व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि—

  • आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है,
  • आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है,
  • जल्द ही सत्य सामने आएगा।

CG ई खबर इस घटना से जुड़े सभी अपडेट आपको जल्द उपलब्ध कराएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad