[CG ई ख़बर - विजय चौहान - बिलासपुर संभाग ब्यूरो चीफ़]
कोरबा, 4 दिसंबर 2025। बालको सेक्टर-6 में निर्माणाधीन नौ मंजिला आवासीय परियोजना पर वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। कांग्रेस के पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल द्वारा गंभीर अनियमितताओं की शिकायत के बाद विभाग ने निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से रोकने का आदेश दिया है।
आचार संहिता और कानूनों के उल्लंघन के आरोप
पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने आरोप लगाया था कि परियोजना का निर्माण कई महत्वपूर्ण विधिक प्रावधानों और नियमों का खुला उल्लंघन करते हुए किया जा रहा था। इनमें––
- राजस्व नियमों का उल्लंघन
- पर्यावरणीय कानूनों एवं वन संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन
- नगर एवं ग्राम निवेश अधिनियम (Town & Country Planning Act) का उल्लंघन
- लोक मार्ग अवरोधन (Right of Way) से जुड़े नियमों का उल्लंघन
शामिल बताए गए हैं।
शिकायत पर हुई कार्रवाई—जांच से लेकर रोक तक
- पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने निर्माण कार्य से जुड़े कथित अवैध गतिविधियों की शिकायत संबंधित विभागों को सौंपी।
- शिकायत के बाद वन विभाग की टीम ने साइट पर पहुंचकर विस्तृत निरीक्षण किया।
- जांच रिपोर्ट के आधार पर डीएफओ प्रेमलता यादव ने 1 दिसंबर को आदेश जारी करते हुए बालको प्रबंधन और निर्माण एजेंसी को तत्काल निर्माण कार्य रोकने के निर्देश दिए।
विभाग की इस कार्रवाई के बाद परियोजना पर सवाल और भी गहराए हैं। मामला अब प्रशासनिक जांच और कानूनी प्रक्रिया से होकर गुजरेगा।

