कोरबा (CG ई खबर | कोरबा जिला संवाददाता : सत्या पटेल) —
कोरबा जिले में बाल विवाह को जड़ से खत्म करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए ‘100 दिवसीय गहन जागरूकता अभियान’ की शुरुआत आज साडा कन्या विद्यालय में एक प्रभावी कार्यक्रम के साथ हुई। कार्यक्रम में सैकड़ों छात्राओं व शिक्षकों ने एकजुट होकर शपथ ली कि न तो वे बाल विवाह करेंगी और न ही ऐसे किसी प्रकरण का समर्थन करेंगी। साथ ही, समाज में जागरूकता बढ़ाने और बाल विवाह मुक्त भारत निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।
विद्यालय प्रबंधन ने प्रोजेक्टर के माध्यम से छात्राओं को बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणामों की विस्तृत जानकारी दी। विशेषज्ञों ने बताया कि कम उम्र का विवाह बच्चे के मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक विकास को गंभीर रूप से प्रभावित करता है। साथ ही उनकी शिक्षा, करियर और स्वस्थ भविष्य पर भी इसका गहरा नकारात्मक असर पड़ता है।
इस अभियान का राष्ट्रीय शुभारंभ केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी द्वारा नई दिल्ली से किया गया है। अभियान का उद्देश्य देशभर में बाल विवाह जैसी कुप्रथा को पूरी तरह समाप्त करने के लिए जनसमुदाय में व्यापक जागरूकता पैदा करना है, ताकि हर बच्चा सुरक्षित, शिक्षित और सशक्त भविष्य की ओर कदम बढ़ा सके।
साडा कन्या विद्यालय में आयोजित यह जागरूकता कार्यक्रम कोरबा जिले में बाल विवाह के खिलाफ चल रही पहल को और मजबूत करता है। छात्राओं ने शपथ के माध्यम से समाज को स्पष्ट संदेश दिया कि बदलते भारत में ऐसी कुप्रथाओं के लिए कोई जगह नहीं है।

