कोरबा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
(CG ई खबर | कटघोरा ब्लॉक संवाददाता: पिंकी महंत)
कोरबा, छत्तीसगढ़ | जनवरी 2025
कोरबा जिले में पुलिस ने डीजल चोरी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए एसईसीएल की दीपका खदान से 175 लीटर डीजल चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया डीजल तथा वारदात में प्रयुक्त बोलेरो वाहन को भी जब्त कर लिया है।
घटना का विवरण
प्राप्त जानकारी के अनुसार, डीजल चोरी की यह घटना 11 और 12 जनवरी 2025 की दरम्यानी रात की है। आरोपी बोलेरो वाहन क्रमांक CG-12-BM-5447 से दीपका खदान परिसर में घुसे और डीजल चोरी कर फरार हो गए।
इस दौरान सीआईएसएफ जवानों को संदिग्ध वाहन की सूचना मिली, जिस पर उन्होंने घेराबंदी की कोशिश की, लेकिन वाहन चालक तेज रफ्तार में मौके से भाग निकले। घटना की रिपोर्ट सीआईएसएफ निरीक्षक कौशल किशोर मधुकर द्वारा दीपका थाना में दर्ज कराई गई।
गिरफ्तार आरोपी
पुलिस की त्वरित कार्रवाई और छापेमारी के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया—
- टोबू उर्फ नजीर खान (25 वर्ष), निवासी नोनबिर्रा, दीपका
- राकेश कुमार पटेल उर्फ निक्की (22 वर्ष), निवासी नोनबिर्रा, दीपका
- सालिक राम गोड़ (35 वर्ष), निवासी खल्लारी, पाली
जब्त सामग्री
- 175 लीटर चोरी किया गया डीजल
- बोलेरो वाहन (CG-12-BM-5447)
आगे की कार्रवाई
गिरफ्तार तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार इस गिरोह में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं, जिनकी तलाश के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।
यह घटना एक बार फिर एसईसीएल की दीपका खदान की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, क्योंकि इससे पूर्व भी डीजल और कोयला चोरी के कई मामले सामने आ चुके हैं। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी और पूरे नेटवर्क का खुलासा जल्द किया जाएगा।
— CG ई खबर









