(CG ई खबर | प्रमुख संपादक : ओम प्रकाश पटेल)
छत्तीसगढ़ | कोरबा जिला कोरबा में ईमलीछापर से कुचेना मोड़ एवं ईमलीछापर से विकास नगर चौक तक जर्जर सड़क की समस्या को लेकर क्षेत्र में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सड़क डामरीकरण की मांग को लेकर शासन-प्रशासन की अनदेखी से क्षुब्ध होकर स्थानीय नागरिक नवीन कुमार कुकरेजा ने 21 जनवरी 2026 से अतिनिश्चितकालीन शांतिपूर्ण भूख हड़ताल पर बैठने की घोषणा की है।
इस संबंध में श्रीमान कलेक्टर महोदय, कोरबा को लिखित सूचना प्रेषित की गई है। आवेदन में उल्लेख किया गया है कि दिनांक 05 अगस्त 2025 एवं 19 नवंबर 2025 को सड़क डामरीकरण हेतु पूर्व में आवेदन दिए गए थे, लेकिन आज तक किसी भी प्रकार की ठोस कार्यवाही नहीं की गई।
आवेदक के अनुसार जर्जर सड़क के कारण ग्राम कुचेना, कुसमुण्डा, आदर्श नगर, हरदीबाजार, भिलाईबाजार, गेवरा बस्ती एवं बांकीमोंगरा के निवासियों को आए दिन जाम, दुर्घटनाओं और भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह विषय जनहित से जुड़ा होने के बावजूद एसईसीएल एवं शासन-प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा, जिससे क्षेत्रवासियों में भारी रोष व्याप्त है।
नवीन कुमार कुकरेजा ने स्पष्ट किया है कि मजबूर होकर उन्हें यह कदम उठाना पड़ रहा है और भूख हड़ताल के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति की संपूर्ण जिम्मेदारी शासन, प्रशासन एवं एसईसीएल की होगी।
आवेदन के साथ पूर्व में दिए गए आवेदनों की छायाप्रति भी संलग्न की गई है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन भूख हड़ताल से पहले कोई ठोस कदम उठाता है या आंदोलन और तेज होता है।









