ads

Adsterra

डामर फैक्ट्री से उठता धुआँ बना छात्रों की परेशानी कृषि महाविद्यालय परिसर में बढ़ता प्रदूषण, एबीवीपी ने सौंपा ज्ञापन


(CG ई खबर | दर्री ब्लॉक रिपोर्टर: सरस्वती मरकाम)

छत्तीसगढ़ |कोरबा |कटघोरा स्थित कृषि महाविद्यालय परिसर एवं छात्रावासों में इन दिनों गंभीर प्रदूषण की समस्या उत्पन्न हो गई है। कॉलेज के ठीक सामने संचालित डामर (अस्फाल्ट) फैक्ट्री से निकलने वाला धुआँ, धूल और प्रदूषित कण लगातार कॉलेज परिसर में फैल रहे हैं, जिससे विद्यार्थियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

डामर फैक्ट्री से उठने वाला धुआँ बॉयज़ हॉस्टल एवं गर्ल्स हॉस्टल तक पहुँच रहा है। इसके चलते छात्रों को साँस लेने में तकलीफ, आँखों में जलन, खाँसी सहित अन्य स्वास्थ्य समस्याएँ हो रही हैं। प्रदूषित वातावरण का सीधा असर विद्यार्थियों की पढ़ाई पर भी पड़ रहा है, जिससे शैक्षणिक गतिविधियाँ बाधित हो रही हैं।

विद्यार्थियों ने बताया कि 20 जनवरी से प्रैक्टिकल परीक्षाएँ शुरू होने वाली हैं, लेकिन मौजूदा हालात में अध्ययन करना बेहद कठिन हो गया है। यह समस्या केवल वर्तमान स्वास्थ्य तक सीमित नहीं है, बल्कि छात्रों के भविष्य के लिए भी गंभीर चिंता का विषय बनती जा रही है।

इस गंभीर मामले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) जिला कोरबा इकाई, कटघोरा द्वारा अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) पोड़ी उपरोड़ा को ज्ञापन सौंपा गया। परिषद ने डामर फैक्ट्री की तत्काल जाँच कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने तथा उचित कार्रवाई की मांग की है, ताकि कृषि महाविद्यालय परिसर एवं छात्रावासों को प्रदूषण से मुक्त कराया जा सके।

एबीवीपी ने प्रशासन से शीघ्र संज्ञान लेकर ठोस कदम उठाने की अपील की है। छात्रों को उम्मीद है कि प्रशासन जल्द ही इस गंभीर समस्या का समाधान करेगा।

इस अवसर पर एबीवीपी के कार्यकर्ता अमरजीत सिंह राजपूत (प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य/कैंपस अध्यक्ष), प्रदीप साहू (जिला संगठन मंत्री), सुमित सहित अन्य विद्यार्थी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad





Ads




ads