(CG ई खबर |कोरबा जिला संवाददाता : नारायण चंद्राकर)
छत्तीसगढ़ सूरजपुर: पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर के स्पष्ट निर्देशों के तहत जिले में अवैध गतिविधियों के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में थाना भटगांव पुलिस ने मवेशी तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लगभग 2 लाख रुपये कीमत के 7 रास मवेशी और एक पिकअप वाहन जब्त किया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय मवेशी तस्करों में हड़कंप मच गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 12 जनवरी 2026 को थाना भटगांव पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन के माध्यम से मवेशियों का अवैध एवं क्रूरतापूर्वक परिवहन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर पिकअप वाहन क्रमांक JH 13 H 4660 को रोका।
वाहन की तलाशी लेने पर उसमें ठूंस-ठूंस कर लदे 7 रास मवेशी पाए गए, जिन्हें बिना चारा-पानी के अमानवीय तरीके से ले जाया जा रहा था। पुलिस द्वारा मवेशियों के क्रय-विक्रय एवं परिवहन से संबंधित वैध दस्तावेज मांगे जाने पर वाहन में सवार व्यक्ति कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके।
इसके बाद पुलिस ने मौके पर ही तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
संजय राम पिता स्व. प्रसाद राम (उम्र 40 वर्ष), निवासी तमगे खुर्द, थाना रंका, जिला गढ़वा (झारखंड),
एनूल अंसारी पिता मोहम्मद अकबर (उम्र 40 वर्ष), निवासी ग्राम दतिमा,
तथा विकास सिंह पिता अजय सिंह (उम्र 21 वर्ष), निवासी छिपादोहर कला, थाना विश्रामपुर के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11(घ) एवं छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6 एवं 10 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही पिकअप वाहन और सभी 7 रास मवेशियों को विधिवत जप्त कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में मवेशी तस्करी एवं अन्य अवैध गतिविधियों के विरुद्ध अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।









