ads

Adsterra

अवैध रेत कारोबार पर खनिज विभाग की सख्ती, दो दिन में ट्रैक्टर, जेसीबी और हाईवा जब्त


(CG ई खबर | कोरबा जिला संवाददाता : नारायण चंद्राकर)

छत्तीसगढ़ | धमतरी जिले में अवैध रेत उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के खिलाफ जिला खनिज विभाग द्वारा लगातार सघन जांच एवं प्रवर्तन कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में विगत दो दिनों के भीतर खनिज विभाग की टीम ने अवैध रेत कारोबारियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए कई वाहनों को जब्त किया है।

महानदी से अवैध रेत खनन पर कार्रवाई
दिनांक 13 जनवरी को तहसील मगरलोड अंतर्गत ग्राम बुढ़ेनी स्थित महानदी से अवैध रूप से रेत का उत्खनन कर परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया। साथ ही नदी से अवैध रेत उत्खनन के लिए बनाए गए रैंप को तत्काल नष्ट कर दिया गया, ताकि भविष्य में इस तरह की अवैध गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।


रात्रिकालीन जांच में जेसीबी और हाईवा जब्त
इसी तरह 14 जनवरी को तहसील मगरलोड के ग्राम करेलीछोटी में मध्य रात्रि के दौरान की गई कार्रवाई में अवैध रेत भंडारण में संलिप्त एक जेसीबी मशीन एवं एक हाईवा वाहन को जब्त किया गया। इस दौरान रात्रिकालीन चेकिंग अभियान के तहत लगभग 60 हाईवा वाहनों की जांच की गई, जिनमें रेत परिवहन से संबंधित सभी वैध दस्तावेज सही पाए गए।

MMDR एक्ट के तहत कार्रवाई जारी
अवैध रेत भंडारण एवं परिवहन में संलिप्त वाहनों के विरुद्ध खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम, 1957 (MMDR Act) की धारा 21 के अंतर्गत नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

इस पूरी कार्रवाई में सहायक खनि अधिकारी सुभाष साहू, खनि निरीक्षक जितेंद्र चंद्राकर तथा खनि सिपाही का सराहनीय एवं महत्वपूर्ण योगदान रहा। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पर्यावरण संरक्षण एवं अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad





Ads




ads