(CG ई खबर | दर्री ब्लॉक रिपोर्टर : सरस्वती मरकाम)
कोरबा। दर्री स्थित CISF गेट के समीप नो-पार्किंग क्षेत्र में लगातार अवैध रूप से वाहनों की पार्किंग की जा रही है, जिससे आए दिन गंभीर दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार कई बार हालात ऐसे बने हैं कि CISF के जवानों सहित आम नागरिक बाल-बाल बचे हैं।
स्थानीय नागरिकों और सुरक्षा कर्मियों द्वारा इस समस्या को लेकर नगर निगम को कई बार लिखित और मौखिक शिकायतें दी जा चुकी हैं, लेकिन अब तक किसी भी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। नो-पार्किंग क्षेत्र में बिना किसी अनुमति के कार, छोटा हाथी और अन्य भारी-हल्के वाहन खड़े कर दिए जाते हैं, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो जाता है।
स्थिति को और गंभीर बनाते हुए छत्तीसगढ़ सरकार की स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर निगम की कचरा गाड़ियों में कार्यरत कर्मचारी भी CISF गेट के पास ही कचरा फेंक कर चले जाते हैं। इससे न केवल गंदगी फैल रही है, बल्कि सुरक्षा और यातायात दोनों पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।
मौके पर मौजूद हालातों और स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम को इस संबंध में कई बार अवगत कराया गया है, लेकिन लापरवाही का रवैया बरकरार है। यदि शीघ्र ही इस अवैध पार्किंग और कचरा फेंकने की समस्या पर रोक नहीं लगाई गई, तो किसी बड़ी अप्रिय घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि CISF गेट क्षेत्र में सख्त नो-पार्किंग नियम लागू किए जाएं, नियमित निगरानी की जाए और लापरवाह कर्मचारियों व वाहन चालकों पर कठोर कार्रवाई हो।










