(CG ई खबर |कोरबा जिला संवाददाता : नारायण चंद्राकर)
जांजगीर-चांपा, 19 जनवरी। अकलतरा पुलिस ने शेयर मार्केट और रियल एस्टेट में अधिक मुनाफे का लालच देकर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी बीते कई वर्षों से बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, कोरबा सहित आसपास के जिलों के लोगों को झांसे में लेकर निवेश के नाम पर ठगी कर रहा था। पुलिस के अनुसार आरोपी द्वारा करीब 30 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी का नाम प्रमोद कुमार वैष्णव, पिता स्वर्गीय मोचन दास वैष्णव, उम्र लगभग 40 वर्ष, निवासी जवाहर नगर अकलतरा है। आरोपी वर्ष 2022-2023 से अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। वह स्वयं को शेयर मार्केट व रियल एस्टेट का बड़ा कारोबारी बताकर निवेश पर हर माह 15 प्रतिशत मुनाफा देने का लालच देता था।
मामले का खुलासा तब हुआ जब प्रार्थी महेन्द्र कुमार कश्यप, निवासी कामता थाना शिवरीनारायण ने थाना अकलतरा में रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रार्थी ने बताया कि जून 2024 में उसकी जान-पहचान प्रमोद कुमार वैष्णव से हुई थी। आरोपी ने खुद को निवेश विशेषज्ञ बताते हुए अधिक लाभ का भरोसा दिलाया। विश्वास में लेने के लिए आरोपी ने अपने नाम से इकरारनामा किया और एचडीएफसी बैंक का 10 लाख रुपये का चेक भी दिया।
आरोपी के झांसे में आकर प्रार्थी ने अपनी बेटी की शादी के लिए धान बेचकर जमा किए गए 10 लाख रुपये नगद आरोपी को सौंप दिए। कुछ समय बाद आरोपी का मोबाइल फोन बंद हो गया और वह अपने घर से भी फरार पाया गया।
आगे की जांच में यह भी सामने आया कि इसी तरह आरोपी ने कौशल प्रसाद कश्यप सहित अन्य कई लोगों से भी लाखों रुपये की ठगी की थी। प्रारंभिक जांच में ठगी की राशि लगभग 30 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।
लगातार फरार चल रहे आरोपी की तलाश में पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिरों की मदद से दबिश दी और अंततः उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। वहीं, उसके अन्य साथियों की तलाश भी जारी है।
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के निवेश से पहले पूरी जांच-पड़ताल करें और अधिक मुनाफे के लालच में आकर अपनी मेहनत की कमाई किसी को न सौंपें।









