(CG ई खबर | दर्री ब्लॉक रिपोर्टर: सरस्वती मरकाम)
कोरबा। पुलिस विभाग में अनुशासन और नैतिकता पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। कटघोरा थाने में पदस्थ सब-इंस्पेक्टर (SI) कोसरिया पर एक महिला द्वारा छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है।
एएसपी ने की निलंबन की पुष्टि
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) नीतिश ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी सब-इंस्पेक्टर के विरुद्ध प्राप्त शिकायत एवं प्रारंभिक जांच के तथ्यों के आधार पर तत्काल प्रभाव से निलंबन की कार्रवाई की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस विभाग में वर्दी की गरिमा और कानून के प्रति जवाबदेही सर्वोपरि है, और किसी भी स्तर पर अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जांच के घेरे में आरोपी अधिकारी
महिला की शिकायत के बाद विभागीय जांच प्रारंभ कर दी गई है। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि कानून की रक्षा करने वाले अधिकारी पर ही कानून तोड़ने का संगीन आरोप लगा है। फिलहाल निलंबन के बाद विस्तृत विवेचना जारी है, ताकि निष्पक्ष जांच के माध्यम से सच्चाई सामने आए और पीड़िता को न्याय मिल सके।
— CG ई खबर









