पहचान के लिए पुलिस की अपील
(CG ई खबर | कोरबा जिला संवाददाता : नारायण चंद्राकर)
जांजगीर-चांपा / थाना शिवरीनारायण — जिला जांजगीर-चांपा (छत्तीसगढ़) के थाना शिवरीनारायण क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दुरपा स्थित भदका जंगल में शुक्रवार को एक अज्ञात बुजुर्ग पुरुष का शव पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। मृतक की उम्र लगभग 60 वर्ष बताई जा रही है। ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
पुलिस के अनुसार मृतक का रंग गेहूंआ, कद लगभग 6 फीट है। शव पर सफेद शर्ट, ग्रे रंग का स्वेटर (जिस पर “UNDER THE WEATHER” लिखा हुआ है), काला फुल पैंट, ग्रे स्पोर्ट्स जूते तथा मेरून रंग के मोजे पाए गए हैं। मृतक के बाएं हाथ में PHILIPS कंपनी की घड़ी भी लगी हुई थी।
पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शिवरीनारायण में सुरक्षित रखवाया है। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मामले को लेकर पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है तथा आसपास के थाना क्षेत्रों में भी सूचना प्रसारित कर दी गई है।
पुलिस की अपील
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को उपरोक्त हुलिया के आधार पर मृतक की पहचान संबंधी कोई भी जानकारी हो, तो वे थाना शिवरीनारायण पुलिस या नजदीकी पुलिस थाने से तत्काल संपर्क करें। आपकी सूचना मृतक की पहचान और मामले की जांच में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।









