(CG ई खबर | प्रमुख संपादक : ओम प्रकाश पटेल)
कोरबा/छुईयापारा कोरबा। जिले के हरदीबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत छुईयापारा में दिनांक 15 जनवरी 2026 को एक विवाहिता द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान निशा लदेर के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, निशा लदेर का विवाह छुईयापारा हरदीबाजार निवासी अभय लदेर से हुआ था। बताया गया है कि निशा के माता-पिता का निधन उसके बचपन में ही हो गया था, जिसके बाद वह अपने मायके में दादी के साथ रहकर जीवन यापन कर रही थी।
मिली जानकारी के अनुसार, शादी के बाद से ही निशा को उसके पति अभय लदेर एवं सास प्रभा लदेर द्वारा दहेज की मांग को लेकर लगातार मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। आरोप है कि निशा के साथ मारपीट एवं गाली-गलौच की जाती थी।
सूत्रों के अनुसार, आत्महत्या से कुछ समय पूर्व ही पति अभय लदेर और निशा के बीच दहेज को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद निशा ने यह कदम उठाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया आत्महत्या की पुष्टि हुई है, हालांकि आत्महत्या के वास्तविक कारणों का खुलासा पुलिस जांच के बाद ही हो पाएगा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है और सभी पहलुओं पर गंभीरता से छानबीन की जा रही है।









