(CG ई खबर | बिलासपुर संभाग ब्यूरो चीफ : विजय चौहान)
कटघोरा। स्थानीय समाजसेवी संस्था एसजेआर फाउंडेशन की टीम ने ग्राम सुतर्रा बस स्टैंड के समीप लावारिस अवस्था में पड़े एक विकलांग बुजुर्ग को बचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन दुर्भाग्यवश उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। उपचार के दौरान बुजुर्ग की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा में मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार एसजेआर फाउंडेशन को सूचना मिली थी कि ग्राम सुतर्रा में पिछले दो दिनों से एक विकलांग बुजुर्ग अत्यंत दयनीय अवस्था में लावारिस पड़ा है। सूचना मिलते ही संस्था की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल डायल 112 की सहायता से उसे कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया।
बताया जा रहा है कि बुजुर्ग की हालत काफी गंभीर थी। उसने कई दिनों से भोजन और पानी भी नहीं लिया था, जिससे उसकी स्थिति और अधिक बिगड़ चुकी थी। अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा उपचार के लिए हर संभव प्रयास किए गए, लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं हो सका और अंततः उसकी मौत हो गई।
मृत्यु के पश्चात आवश्यक कानूनी व चिकित्सकीय प्रक्रियाएं पूरी की गईं। पहचान होने के बाद बुजुर्ग का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया।
इस दौरान एसजेआर फाउंडेशन के सदस्यों ने कहा कि संस्था हमेशा बेसहारा, जरूरतमंद और असहाय लोगों की मदद के लिए तत्पर रहती है। उन्होंने समाज और प्रशासन से भी अपील की कि ऐसे लावारिस और असहाय लोगों की समय रहते सहायता सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की दुखद घटनाओं को रोका जा सके।









