ads

Adsterra

बांकीमोंगरा के विभिन्न वार्डों में विकास की लहर नगर पालिका अध्यक्ष सोनी विकास झा ने किया करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन


(CG ई खबर | बिलासपुर संभाग ब्यूरो चीफ : विजय चौहान)

बांकीमोंगरा (कोरबा)। नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने और नगर के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। सोमवार को नगर के विभिन्न वार्डों में करोड़ों रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का विधिवत भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा की गरिमामयी उपस्थिति में पूजा-अर्चना के साथ संपन्न हुआ।

ये हैं भूमिपूजन किए गए प्रमुख विकास कार्य

  • वार्ड क्रमांक 10:
    मिडिल स्कूल में नवीन भवन निर्माण — लागत ₹18.32 लाख
  • वार्ड क्रमांक 13 (कटाईनार-1):
    सीसी रोड निर्माण — लागत ₹10 लाख
    पोस्टमार्टम कक्ष निर्माण — लागत ₹9.11 लाख
  • वार्ड क्रमांक 16:
    प्राइमरी स्कूल घुड़देवा में नवीन भवन निर्माण — लागत ₹17.65 लाख
    प्राइमरी स्कूल डबरीपारा में नवीन भवन निर्माण — लागत ₹17.65 लाख

गुणवत्ता और समय-सीमा पर विशेष जोर

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष सोनी विकास झा ने कहा कि नगर का समग्र और संतुलित विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। वर्षों से लंबित सड़कों, नालियों एवं शैक्षणिक भवनों की मांगों को अब धरातल पर उतारा जा रहा है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं ठेकेदारों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए और सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण हों।

वार्डवासियों से सीधा संवाद

इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने वार्डवासियों से संवाद कर उनकी समस्याएं भी सुनीं और शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। विकास कार्यों की सौगात मिलने पर पार्षदों एवं स्थानीय नागरिकों ने हर्ष व्यक्त किया। लोगों का कहना है कि इन कार्यों के पूर्ण होने से आवागमन सुगम होगा तथा जलभराव जैसी पुरानी समस्याओं से राहत मिलेगी।

कार्यक्रम में रहे उपस्थित

इस मौके पर नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा की मुख्य अधिकारी ज्योत्सना टोप्पो, पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष भाजयुमो छत्तीसगढ़ विकास झा, भाजपा मंडल अध्यक्ष उदय शर्मा, निर्माण समिति अध्यक्ष श्रवण यादव, पीआईसी मेंबर प्रमोद सोना, पार्षद प्रमिला सायतोड़े, अश्वनी मिश्रा, ओम प्रकाश, मंडल कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, महामंत्री अनिता राजपूत, प्रकाश झा, प्रमोद खांडे, अनूपम दास सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं वार्डवासी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad





Ads




ads