कोरबा (CG ई खबर): दीपका थाना क्षेत्र से मारपीट और जान से मारने की धमकी का एक गंभीर मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम नराईबोध निवासी राकेश कुमार पटेल ने दीपका थाना प्रभारी को एक लिखित शिकायत सौंपी है, जिसमें उन्होंने बताया कि 02 नवंबर 2025 दोपहर लगभग 12 बजे वे अपने मित्र दिग्विजय सिंह (जनपद सदस्य पति) भिलाईबाजार के साथ दीपका शक्तिनगर स्थित P.N.C. ऑफिस C-25 गए हुए थे।
शिकायत के मुताबिक, वहां पर किसान सभा के कुछ पदाधिकारी रमेश दास, गुलाब दास (ग्राम नराईबोध) एवं महेश यादव (ग्राम बांकी, तहसील कटघोरा) सहित करीब 20-25 लोगों ने मिलकर जबरदस्ती झगड़ा किया। इस दौरान उन्होंने राकेश पटेल के साथ हाथापाई, मारपीट, माँ-बहन की गालियां एवं जातिगत अपशब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
राकेश पटेल ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि आरोपियों ने धमकी दी कि यदि वे SECL ऑफिस या आउटसोर्सिंग कंपनी में कहीं भी दिखे तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। इतना ही नहीं, कल शाम करीब 4 बजे ग्राम नराईबोध में रखी गई एक बैठक में भी उक्त लोग अपने 20-25 साथियों के साथ पहुंचे थे। हालांकि, समय रहते कुसमुंडा पुलिस टीम मौके पर पहुँच गई, जिससे संभावित अप्रिय घटना टल गई।
पीड़ित पक्ष का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई न की गई तो भविष्य में किसी भी समय बड़ी घटना घट सकती है।
पीड़िता ने दीपका थाना प्रभारी से मामला दर्ज कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
रिपोर्ट: CG ई खबर | कोरबा



