बालोद (CG ई खबर): जिला मुख्यालय बालोद के स्व. सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में रविवार को छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 25वें वर्ष के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री डोमन लाल कोर्सेवाडा (राज्य अनुसूचित जाति प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं अहिवारा विधायक) ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर श्री कोर्सेवाडा ने मां सरस्वती एवं महतारी छत्तीसगढ़ के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए राज्य निर्माण के गौरवशाली 25 वर्षों को “विकास और जनकल्याण का स्वर्ण अध्याय” बताया। उन्होंने कहा कि “छत्तीसगढ़ आज आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।”
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा हितग्राहियों को प्रमाण पत्र और चेक का वितरण किया। इस मौके पर संजारी बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, राज्य लघु वनोपज संघ के उपाध्यक्ष श्री यज्ञदत्त शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तारिणी पुष्पेंद्र चंद्राकर, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौधरी, कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, एसपी श्री योगेश कुमार पटेल सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में स्थानीय लोक कलाकारों और विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
मुख्य अतिथि श्री कोर्सेवाडा ने इस अवसर पर कहा —
“छत्तीसगढ़ ने 25 वर्षों की विकास यात्रा में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्योग और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ छुई हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य निरंतर आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ रहा है।”
अंत में सभी अतिथियों ने जिलेवासियों को राज्योत्सव की शुभकामनाएं देते हुए राज्य की प्रगति और समृद्धि की कामना की।


