(CG ई खबर | कटघोरा ब्लॉक संवाददाता: पिंकी महंत)
कोरबा। गोपालपुर–जेंजरा रोड पर चल रहे सड़क नवीनीकरण कार्य के चलते आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा सड़क मरम्मत एवं नवीनीकरण का काम तो शुरू कर दिया गया है, लेकिन बिना किसी डायवर्जन (वैकल्पिक मार्ग) की व्यवस्था किए जाने से यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
प्रतिदिन इस मार्ग से गुजरने वाले छोटे-बड़े वाहन घंटों जाम में फंस रहे हैं। खासकर सुबह और शाम के समय स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। राहगीरों, स्कूली बच्चों, नौकरीपेशा लोगों और आपातकालीन सेवाओं को भी इस अव्यवस्था का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की जाती, तो इस समस्या से काफी हद तक बचा जा सकता था। लेकिन संबंधित प्राधिकरण की लापरवाही के चलते सड़क नवीनीकरण का कार्य अब जनता के लिए परेशानी का कारण बन गया है।
ग्रामीणों और वाहन चालकों ने NHAI से मांग की है कि जल्द से जल्द डायवर्जन मार्ग बनाया जाए या यातायात प्रबंधन के लिए ठोस व्यवस्था की जाए, ताकि रोज़ाना लगने वाले जाम से राहत मिल सके।
फिलहाल गोपालपुर से जेंजरा के बीच का यह मार्ग अव्यवस्थित यातायात का गवाह बना हुआ है और लोगों में नाराजगी लगातार बढ़ती जा रही है।









