(CG ई खबर | प्रमुख संपादक : ओम प्रकाश पटेल)
एसपी ने जताई नाराज़गी, साल में दो अवसरों पर ही निकलता है परेड वाहन
छत्तीसगढ़ / कोरबा। कोरबा जिले में गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय मुख्य समारोह के दौरान उस समय असहज स्थिति बन गई, जब परेड निरीक्षण के दौरान परेड वाहन अचानक बंद हो गया। यह घटना सीएसईबी कोरबा (पूर्व) स्थित फुटबॉल मैदान में आयोजित मुख्य समारोह के दौरान हुई।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री टंकराम वर्मा उपस्थित थे। उनके आगमन के पश्चात स्वागत, ध्वजारोहण, सलामी और राष्ट्रगान का कार्यक्रम विधिवत सम्पन्न हुआ। इसके बाद प्रातः 9:03 बजे से 9:12 बजे के बीच परेड निरीक्षण एवं हर्ष फायर का कार्यक्रम निर्धारित था।
परेड निरीक्षण के लिए जिला पुलिस लाइन से लाए गए विशेष परेड वाहन में मुख्य अतिथि मंत्री टंकराम वर्मा के साथ कलेक्टर कुणाल दुदावत और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी सवार हुए। जैसे ही निरीक्षण प्रारंभ हुआ, वाहन अचानक बंद हो गया। चालक द्वारा कई बार प्रयास करने के बावजूद वाहन तत्काल स्टार्ट नहीं हुआ।
करीब 20 से 25 सेकेंड तक वाहन के बंद रहने से मैदान में मौजूद अधिकारियों और दर्शकों की नजरें परेड वाहन पर टिक गईं। अंततः चालक ने चोक देकर वाहन को स्टार्ट किया, जिसके बाद परेड निरीक्षण पूर्ण हो सका।
इस पूरे घटनाक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी खासे नाराज़ नजर आए। उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारी को फटकार लगाई, जिसकी जिम्मेदारी वाहन की देखरेख और फिटनेस सुनिश्चित करने की थी।
बताया जा रहा है कि यह परेड वाहन वर्ष में केवल दो अवसरों—26 जनवरी और 15 अगस्त—को ही उपयोग में लाया जाता है। लंबे समय तक उपयोग में न रहने, ठंड के मौसम और वाहन के पुराने होने के कारण इंजन ठंडा पड़ जाने से स्टार्ट होने में दिक्कत आई। चालक द्वारा लगातार प्रयास और इंजन को गर्म करने के बाद वाहन चालू हो सका।
हालांकि कार्यक्रम में कोई बड़ा व्यवधान नहीं पड़ा, लेकिन इस घटना ने पुलिस विभाग की तैयारियों पर सवाल जरूर खड़े कर दिए।











