🟥 कक्षा 8 की छात्रा ने प्रेमी से मिलने के लिए माता-पिता व दादी को खिलाईं नींद की गोलियां
🟥 प्रेमी 22 वर्षीय युवक, गुजरात से करता था दवाइयों की सप्लाई
🟥 पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज, आरोपी की तलाश जारी
(CG ई खबर | गोरखपुर) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक चौंकाने और बेहद गंभीर मामला सामने आया है। यहां कक्षा 8वीं में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा ने अपने प्रेमी से मिलने के लिए अपने ही माता-पिता और दादी को लगातार नींद की गोलियां खिलाईं। यह सिलसिला करीब दो महीने तक चलता रहा। मामले का खुलासा तब हुआ जब परिजनों को छात्रा की गतिविधियों पर शक हुआ और उन्होंने सूझबूझ से सच्चाई उजागर कर दी।
खाने में मिलाकर देती थी नींद की दवा
पुलिस जांच में सामने आया है कि छात्रा का 22 वर्षीय प्रेमी उसे नींद की गोलियां उपलब्ध कराता था। आरोपी युवक गुजरात में पेंट-पॉलिश का काम करता है। वह छात्रा को नींद की दवा का पूरा पत्ता देता था, जिसे छात्रा रेपर से निकालकर एक शीशी में रख लेती थी ताकि दवा की पहचान न हो सके।
रात के खाने के समय छात्रा दाल या सब्जी में 4 से 5 गोलियां पीसकर मिला देती थी। भोजन करने के बाद माता-पिता और दादी गहरी नींद में सो जाते थे। इसके बाद छात्रा घर से निकलकर गांव में ही रहने वाले प्रेमी के घर चली जाती थी और सुबह होने से पहले वापस लौट आती थी।
पिता की सतर्कता से खुला राज
परिजनों को जब बेटी की हरकतों पर शक हुआ तो एक दिन पिता ने जानबूझकर खाना नहीं खाया और सोने का नाटक किया। देर रात छात्रा के घर से निकलते ही माता-पिता ने उसका पीछा किया और उसे प्रेमी के घर रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद 10 जनवरी को पिता ने गुलरिहा थाने में आरोपी युवक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई।
पॉक्सो एक्ट में मुकदमा, आरोपी फरार
गुलरिहा पुलिस ने मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपी युवक की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस के अनुसार आरोपी का मोबाइल लोकेशन गुजरात में मिला है, जिसके आधार पर उसे पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
साथ ही पुलिस यह भी जांच कर रही है कि बिना डॉक्टर के पर्चे के नींद की दवाएं किस मेडिकल स्टोर से खरीदी गईं। संबंधित मेडिकल दुकान पर भी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।
डॉक्टरों ने जताई गंभीर चिंता
डॉक्टरों का कहना है कि नींद की दवाओं का बिना चिकित्सकीय सलाह के सेवन अत्यंत खतरनाक होता है। अधिक मात्रा या लगातार उपयोग से व्यक्ति कोमा में भी जा सकता है और मस्तिष्क पर गंभीर असर पड़ सकता है। चिकित्सकों ने इस घटना को जानलेवा जोखिम वाला बताया है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद कई और अहम खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।








