ads

Adsterra

वर्दी का सम्मान, देश का अभिमान: बिलासपुर में पूर्व सैनिकों का भव्य समारोह


(CG ई खबर | बिलासपुर संभाग ब्यूरो चीफ : विजय चौहान)

बिलासपुर। राष्ट्रसेवा, अनुशासन और त्याग की गौरवशाली परंपरा को आत्मसात करते हुए आन पूर्व सैनिक संगठन के तत्वावधान में संगठन स्थापना दिवस, वेटरन्स दिवस एवं आर्मी दिवस के पावन अवसर पर “पूर्व सैनिक सम्मान एवं परिवार मिलन समारोह” का भव्य आयोजन गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ।

प्रतिवर्ष की परंपरा के अनुरूप इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक अपने परिवारजनों के साथ समारोह में शामिल हुए। उनकी सशक्त उपस्थिति ने कार्यक्रम को सैनिक एकता, राष्ट्रप्रेम, अनुशासन और पारिवारिक आत्मीयता का जीवंत उदाहरण बना दिया।

इस आयोजन का उद्देश्य केवल उत्सव मनाना नहीं, बल्कि संगठन की मजबूती, सामाजिक उत्तरदायित्व और राष्ट्रनिर्माण की भावना को और अधिक सशक्त करना था। इस अवसर पर संगठन द्वारा वर्षभर किए गए सामाजिक एवं संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा की गई तथा आगामी वर्ष की कार्ययोजना पर सार्थक विचार-विमर्श किया गया।


मुख्य अतिथि का ओजस्वी संबोधन

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री संतोष साहू (भाजपा पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ, छत्तीसगढ़ – प्रदेश संयोजक) ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा—

“जब सैनिक सेवा का अनुभव सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में राष्ट्रहित के लिए लगाया जाता है, तब एक मजबूत, अनुशासित और व्यावहारिक व्यवस्था का निर्माण होता है।”

इस अवसर पर संगठन द्वारा मुख्य अतिथि को शाल, श्रीफल एवं स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।


संगठन पदाधिकारियों के विचार

श्री दत्तात्रेय यादव (अध्यक्ष) ने कहा—

“सेना में हमने सीमाओं की रक्षा की है, और अब समाज की आंतरिक मजबूती, अनुशासन एवं सद्भाव को सुदृढ़ करना हमारा कर्तव्य है।”

श्री मनोज खांडे (डिप्टी कलेक्टर एवं पूर्व सैनिक) ने अपने विचार रखते हुए कहा—

“सेवानिवृत्ति के बाद जीवन में उल्लास, सकारात्मकता और आपसी मेल-जोल बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। यही इस प्रकार के आयोजनों की सार्थकता है।”


कार्यक्रम के विशेष आकर्षण

समारोह को बहुआयामी स्वरूप देते हुए इनडोर खेल प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, प्रेरक उद्बोधन, क्विज प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए। पूरे आयोजन के दौरान अनुशासन, उत्साह और सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहा।


उपस्थित विशिष्ट अतिथिगण

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सैनिक संयोजक मुकेश साहू, सचिव राजकुमार कोशले, कोषाध्यक्ष मोहन जांगड़े, मीडिया प्रभारी दीनबंधु साहू, कैप्टन राजेश श्रीवास, कैप्टन दिलीप पटेल, सूबेदार मेजर दिलीप पटेल, सूबेदार श्रवण साहू सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक एवं उनके परिजन उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad





Ads




ads