( CG ई खबर | बिलासपुर संभाग ब्यूरो चीफ़ : विजय चौहान )
कोरबा। नगर निगम कोरबा की मेयर-इन-काउंसिल (MIC) की महत्वपूर्ण बैठक महापौर संजू देवी राजपूत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में शहर के समग्र विकास को गति देने के उद्देश्य से लगभग 66 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई।
मुख्य स्वीकृत प्रस्ताव
MIC बैठक में नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में 60 से अधिक महत्वपूर्ण विकास व निर्माण कार्यों को हरी झंडी दी गई। इनमें प्रमुख रूप से—
- वार्ड क्रमांक 48 (दर्री बाजार) में लगभग 29.50 करोड़ रुपये की लागत से वाणिज्यिक परिसर एवं शेड निर्माण को मंजूरी।
- राज्य शासन की योजनाओं के अंतर्गत मुक्तिधाम निर्माण, सौंदर्यीकरण एवं उद्यान विकास के कार्य।
- विभिन्न झुग्गी बस्तियों में सीसी सड़क, नाली निर्माण, स्ट्रीट लाइट एवं जलापूर्ति से संबंधित अधोसंरचना कार्य।
- निगम के विभिन्न स्थलों पर निर्मित हॉल एवं कमरों को किराये पर देने हेतु निविदा दरों की स्वीकृति।
- पेंशन एवं आर्थिक सहायता योजनाओं के अंतर्गत नए पात्र लाभार्थियों का चयन।
कार्यप्रगति की समीक्षा
बैठक के दौरान महापौर संजू देवी राजपूत ने नगर निगम के प्रमुख कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। इसमें—
- जलापूर्ति व्यवस्था एवं शुद्ध पेयजल उपलब्धता,
- सड़क प्रकाश व्यवस्था, उद्यानों का रखरखाव एवं स्वच्छता कार्य,
- भवन निर्माण अनुमति, संपदा प्रबंधन एवं राजस्व संबंधी कार्य शामिल रहे।
महापौर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी स्वीकृत कार्य निर्धारित समयसीमा एवं गुणवत्ता मानकों के अनुरूप पूरे किए जाएं। साथ ही निविदा प्रक्रियाओं में तेजी लाने और स्वीकृति प्राप्त कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में उपस्थिति
बैठक में MIC सदस्यों के साथ अपर आयुक्त विनय मिश्रा, अधीक्षण सुरेश बरूआ, उपायुक्त पवन वर्मा सहित नगर निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।
नगर निगम द्वारा लिए गए इन निर्णयों से कोरबा शहर के विकास कार्यों को नई गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।









