मिली जानकारी के अनुसार CISF के सहायक कमांडेंट पुष्पेन्द्र सक्सेना 11 जनवरी 2026 की रात दीपका एरिया में नाइट चेकिंग पर थे। 11–12 जनवरी की मध्यरात्रि करीब 1 बजे एसीबी क्रॉसिंग पर वॉचर ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक/जीडी गणेश्वर प्रसाद ने एक संदिग्ध सफेद बोलेरो (क्रमांक CG 12 BM 5447) को एसीबी क्रॉसिंग से रेलवे साइडिंग की ओर जाते देखा और इसकी सूचना ASI शेष नारायण पटेल को दी। सूचना मिलते ही यह जानकारी सहायक कमांडेंट को दी गई।
इसके बाद सहायक कमांडेंट पुष्पेन्द्र सक्सेना, शेष नारायण पटेल, आरक्षक/जीडी विवेकानंद माझी एवं प्रधान आरक्षक/जीडी प्रमोद कुमार के साथ एसीबी रेलवे साइडिंग क्षेत्र में सघन चेकिंग शुरू की गई। क्षेत्र में पहले से ही CISF के 5 जवान एम्बुश ड्यूटी पर तैनात थे।
चेकिंग के दौरान 35 नंबर वेब्रिज और एसीबी क्रॉसिंग के बीच झाड़ियों की ओर संदिग्ध हलचल दिखाई दी। जैसे ही बल सदस्य उस दिशा में पैदल बढ़े, झाड़ियों से वही सफेद बोलेरो तेज रफ्तार में निकलकर आई और CISF जवानों को सीधे टक्कर मारकर कुचलने का प्रयास किया। जवानों ने किसी तरह दौड़कर अपनी जान बचाई और वाहन को रोकने की कोशिश की।
सहायक कमांडेंट की स्कॉर्पियो वाहन (CG 11 BR 1900) के चालक वीरेंद्र कुमार रात्रे ने बोलेरो को रोकने का प्रयास किया, लेकिन अपराधियों ने स्कॉर्पियो को टक्कर मारते हुए मौके से फरार होने की कोशिश की। इस दौरान पीछा करते हुए QRT की बोलेरो (CG 11 BR 4728) भी शामिल हुई।
बैरियर नंबर GN-08 के पास मुख्य सड़क पर CISF वाहनों ने संदिग्ध बोलेरो को घेर लिया। तभी बोलेरो से चार अपराधी बाहर निकले और लोहे की रॉड से स्कॉर्पियो के शीशे पर हमला कर दिया। उन्होंने चालक वीरेंद्र कुमार रात्रे और प्रधान आरक्षक प्रमोद कुमार पर भी रॉड से हमला करने का प्रयास किया। इसके बाद बोलेरो को पीछे करते हुए QRT वाहन को टक्कर मारी और दीपका मार्केट की ओर थाना चौक होते हुए फरार हो गए।
भिड़ंत के दौरान दो हमलावर एक-दूसरे को “नाजिर” और “सालिक” नाम से पुकारते सुने गए, जिन्हें कुख्यात डीजल चोर बताया जा रहा है। इस घटना में CISF की दोनों सरकारी गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं।
बाद में रेलवे साइडिंग क्षेत्र की तलाशी लेने पर झाड़ियों में SECL दीपका खदान से चोरी किया गया 35 लीटर क्षमता के 3 केन, कुल 105 लीटर डीजल बरामद किया गया।
दीपका थाना में CISF निरीक्षक/कार्य के.के. मधुकर की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 3(5), 303(2), 324(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
पुलिस और CISF की संयुक्त टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।









