ads

Adsterra

ऑनलाइन वेयरहाउसों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चाकू बरामद


Blue Dart, E-Cart, Amazon, Flipkart, Meesho, Blinkit के स्टोर्स शामिल

(CG ई खबर | प्रमुख संपादक : ओम प्रकाश पटेल)

बिलासपुर। जिले में चाकूबाजी की बढ़ती घटनाओं और हथियार के रूप में चाकू के दुरुपयोग को गंभीरता से लेते हुए बिलासपुर पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर राजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन में आज जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थित वेयरहाउसों और गोदामों पर संयुक्त निरीक्षण एवं रेड कार्रवाई की गई।

यह कार्रवाई थाना तारबाहर, सिविल लाइन, सरकंडा एवं चकरभाठा क्षेत्रांतर्गत संचालित उन वेयरहाउसों में की गई, जहाँ ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों एवं बड़े रिटेल स्टोर्स के सामान संग्रहित किए जाते हैं। निरीक्षण के दौरान Blue Dart, E-Cart, Amazon, Flipkart, Meesho, Blinkit सहित अन्य बड़े रिटेल स्टोर्स से जुड़े वेयरहाउस शामिल रहे।

जांच के दौरान कुछ वेयरहाउसों में चाकू (Knife) पाए गए, जिन्हें पुलिस द्वारा तत्काल जप्त कर लिया गया है। साथ ही यह सत्यापन एवं पूछताछ की जा रही है कि कहीं इन वस्तुओं का उपयोग या बिक्री अपराधिक उद्देश्य से तो नहीं की जा रही थी।


कार्रवाई के उपरांत सभी संबंधित वेयरहाउस प्रबंधकों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, बिलासपुर में तलब किया गया, जहाँ उन्हें स्पष्ट निर्देश दिए गए कि जिले में ऑनलाइन माध्यम से चाकू एवं अन्य प्रतिबंधित धारदार हथियारों की खरीद-फरोख्त पूर्णतः प्रतिबंधित है।

पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में यदि इस प्रकार की किसी भी अवैधानिक गतिविधि की जानकारी सामने आती है, तो संबंधित वेयरहाउस अथवा कंपनी के जिम्मेदार प्रबंधकों के विरुद्ध विधि अनुसार कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

बिलासपुर पुलिस ने दोहराया कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने एवं अवैधानिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु इस प्रकार की जांच एवं निगरानी आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad





Ads




ads