(CG ई खबर | बिलासपुर संभाग ब्यूरो चीफ : विजय चौहान)
बिलासपुर, 11 जनवरी 2026। SSC (कर्मचारी चयन आयोग) द्वारा आयोजित हेड कांस्टेबल एवं लिपिक (दिल्ली पुलिस) भर्ती परीक्षा के दौरान हाई-टेक नकल का एक गंभीर मामला सामने आया है। सीपत स्थित परीक्षा केंद्र में एक अभ्यर्थी को अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मदद से नकल करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।
घटना का विवरण
यह मामला शुक्रवार, 9 जनवरी को सीपत के जीटीबी कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र का है। परीक्षा के दौरान केंद्र प्रभारी विजय कुमार लहरे की नजर एक अभ्यर्थी पर पड़ी, जो बार-बार संदिग्ध गतिविधियां कर रहा था। पूछताछ करने पर छात्र घबरा गया। तलाशी लेने पर उसके कान में सिम-सक्षम माइक्रो ब्लूटूथ डिवाइस तथा कपड़ों के भीतर छिपाए गए अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए।
पकड़े गए अभ्यर्थी की पहचान मोहित मीना (उम्र 25 वर्ष), निवासी दौसा, राजस्थान के रूप में हुई है।
पुलिस कार्रवाई
केंद्र प्रभारी की लिखित शिकायत पर सीपत पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी एवं परीक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
जांच के नए आयाम
पुलिस के अनुसार, आरोपी नकल के उपकरण राजस्थान से लेकर आया था। फिलहाल यह जांच की जा रही है कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद वह इन उपकरणों को परीक्षा केंद्र तक कैसे ले जाने में सफल रहा। पुलिस को आशंका है कि यह मामला किसी संगठित नकल गिरोह से जुड़ा हो सकता है। आरोपी के मोबाइल फोन और अन्य डिजिटल उपकरणों की तकनीकी जांच की जा रही है।
टिप्पणी
यह घटना परीक्षा प्रणाली में लगातार सामने आ रही तकनीकी चुनौतियों को उजागर करती है। हालांकि SSC द्वारा नकल रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं, लेकिन हाई-टेक नकल के नए तरीकों ने सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।









