CG ई ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ : भोपाल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एयर होस्टेस की सड़क हादसे में हुई मौत। मिली जानकारी के अनुसार वह अपने दोस्तों के साथ घूमने निकली थी। इस दौरान हादसे का शिकार हो गई। इस घटना में दो लोग घायल हुए। वहीं कार चालक के खिलाफ नज़दीकी थाना में लापरवाही से वाहन चलाने का केस दर्ज किया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह पूरी घटना कोलार थाना क्षेत्र की है। पता चला है कि मृतिका एयर होस्टेज का नाम हर्षिता है, जो अपने दोस्तों के साथ कार पर सवार होकर घूमने के लिए निकली थी। सूत्रों की माने तो कार जब कोलार के होली क्रॉस स्कूल के पास पहुंची, तभी रास्ते में गाय आ गई। जिसे बचाने के लिए कार ड्राइवर कार का नियंत्रण खो बैठा और कार नहर में जा गिरी।
जानकारी के अनुसार, कार में तीन लोग सवार थे, जिनमें एक एयर होस्टेस भी शामिल थी। बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार बहुत ज्यादा थी और ड्राइवर वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका, जिससे कार सीधे नहर में जा गिरी।
इस घटना से कार सवार घायल हो गए। जिन्हें आनन फानन में स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एयर होस्टेस हर्षिता को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि बाकी दो दोस्तो को चोट आई है जिनका इलाज जारी है। मृतिका हर्षिता के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। वही पुलिस ने दुर्घटना की गंभीरता को देखते हुए कार ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल कोलार पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पीएम रिपोर्ट के बाद धाराएं बढ़ाई जाएगी।