भारत-नेपाल सीमा से सटे मोतिहारी जिले के घोड़ासहन थाना क्षेत्र के निमोइया गांव में एक अनोखी और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शादी के शुभ अवसर पर वरमाला के बाद अचानक दूल्हा मंडप से पेशाब का बहाना बनाकर फरार हो गया। यह मामला रविवार रात का है जब निमोइया निवासी हरेंद्र महतो की पुत्री की शादी बनकटवा प्रखंड के जोलगांवा गांव निवासी रमेश महतो के पुत्र अनोज कुमार से तय हुई थी।
![]() |
ads |
मंडप से पेशाब के बहाने हुआ फरार
शादी की रस्में विधिवत चल रही थीं। वरमाला हो चुकी थी और बाराती भोजन में व्यस्त थे। उधर मंडप में शादी की रस्में आगे बढ़ रही थीं। सिंदूरदान की बारी आई तो दूल्हा अनोज कुमार ने पेशाब जाने का बहाना बनाकर मंडप से बाहर निकला और फिर लौटकर नहीं आया। रात भर परिजन और गांववाले उसकी तलाश करते रहे, लेकिन दूल्हे का कोई सुराग नहीं मिला।
सुबह खुला राज — प्रेमिका के लिए भागा दूल्हा
अगली सुबह सूचना मिली कि दूल्हा अपने गांव जोलगांवा लौट चुका है। इसके बाद लड़की पक्ष के लोगों ने उसे पकड़कर निमोइया गांव लाया, जहां सरपंच रामनरेश यादव की अध्यक्षता में पंचायत बुलाई गई। पूछताछ में दूल्हे ने स्वीकार किया कि वह किसी और लड़की से प्रेम करता है और उसी से शादी करना चाहता है।
पंचायत में हुआ फैसला
पंचायत में सरपंच रामनरेश यादव ने फैसला सुनाते हुए कहा कि जब लड़का पहले से ही किसी और से प्रेम करता है, तो यह विवाह नहीं हो सकता। साथ ही सरपंच ने वर पक्ष को आदेश दिया कि वे लड़की पक्ष को शादी में हुए खर्च की भरपाई करें।
इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और चर्चा का विषय बन गई है।