नराईबोध में रोजगार को लेकर गरमाया मामला, राकेश पटेल ने GM को सौंपा ज्ञापन


नराईबोध
की पार्षद श्रीमती अमिला पटेल के पति श्री राकेश कुमार पटेल ने SECL गेवरा परियोजना के महाप्रबंधक (GM) को एक ज्ञापन सौंपते हुए KCC कलिंगा कंपनी के खिलाफ तीन दिनों के भीतर तालाबंदी कर हड़ताल की चेतावनी दी है।

ज्ञापन में बताया गया है कि ग्राम नराईबोध स्थित ओबी (ओवरबर्डन) का खनन कार्य सैनिक माइनिंग कंपनी को सौंपा गया है, और उसी कार्य को आगे KCC कलिंगा कंपनी को उप-सोपित किया गया है। बीते दिनों कलिंगा कंपनी द्वारा मानिकपुर खदान से 30 टीपर मंगवाए गए हैं, जिनके संचालन हेतु लगभग 90 ड्राइवरों की आवश्यकता होगी।


श्री राकेश कुमार पटेल ने आरोप लगाया है कि कंपनी द्वारा ग्राम नराईबोध के भु-स्वामी एवं भु-विस्थापित ग्रामीणों को नजर अंदाज कर बाहरी लोगों को नौकरी पर रखा जा रहा है। उन्होंने यह भी मांग रखी कि इन 90 ड्राइवरों में से कम से कम 60 ड्राइवरों की नियुक्ति ग्राम नराईबोध भुस्थापित व भु-प्रभावी क्षेत्र से की जाए, ताकि स्थानीय लोगों को उनका उचित रोजगार मिल सके।

CG ई ख़बर ads



यदि इस मांग को 3 दिवस के भीतर पूरा नहीं किया गया, तो उन्होंने कलिंगा कंपनी के खिलाफ तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन शुरू करने की चेतावनी दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad






Below Post Ad

ADS