जिलेभर में जब्त 1866 प्रकरणों की शराब नष्ट, पुलिस की बड़ी कार्रवाई


पुलिस ने किया जप्तशुदा अवैध मदिरा का विधिवत नष्टीकरण, 10,000 लीटर शराब नष्ट

कोरबा, 20 जून 2025। जिले में अवैध रूप से जब्त की गई मदिरा के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कोरबा पुलिस ने आज एक बड़ी पहल की। पुलिस लाइन कोरबा में जिले के विभिन्न थानों एवं चौकियों में छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज 1866 प्रकरणों में जब्त कुल लगभग 10,000 लीटर अवैध मदिरा का विधिवत नष्टीकरण किया गया।

इस नष्ट की गई मदिरा में 7565 लीटर महुआ शराब, 1356 लीटर देशी शराब तथा 990 लीटर अंग्रेजी शराब शामिल रही। सबसे अधिक प्रकरण थाना कटघोरा (346), बांकीमोंगरा (209) एवं बांगो (200) थानों से संबंधित हैं, जबकि शेष प्रकरण अन्य थानों से प्राप्त हुए।

यह कार्यवाही कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कोरबा द्वारा गठित समिति की निगरानी में संपन्न हुई। नष्टीकरण प्रक्रिया छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल से प्राप्त प्रमाण-पत्र के आधार पर पारदर्शिता एवं पर्यावरणीय मानकों के अनुरूप पूरी की गई। इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी कराई गई।

गौरतलब है कि इससे पहले भी कोरबा पुलिस द्वारा 852 लावारिस वाहनों की नीलामी तथा 652 विसरा प्रकरणों का नष्टीकरण किया जा चुका है।

इस तरह की कार्रवाई न केवल कानूनी प्रक्रिया का पालन सुनिश्चित करती है, बल्कि थानों में वर्षों से संचित अनुपयोगी वस्तुओं के व्यवस्थित निपटान में सहायक है। इससे पुलिस स्टेशनों में स्वच्छता, स्थान की उपलब्धता और सुव्यवस्था बनाए रखने में सहायता मिलती है, जिससे पुलिसकर्मियों को बेहतर कार्य वातावरण उपलब्ध होता है।

कोरबा जिला पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में भी इस प्रकार की कार्रवाई सतत रूप से जारी रहेगी, जिससे थानों को अधिक स्वच्छ, व्यवस्थित और उत्तरदायी बनाया जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad