कोरबा 28 जून 2025 (CG ई खबर)। नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा स्वच्छता दीदियों के लिए एक सराहनीय पहल की जा रही है। निगम क्षेत्र में डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण में लगी स्वच्छता दीदियों व स्वच्छता कामगारों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जाने हेतु एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर 02 जुलाई को प्रातः 11 बजे, घंटाघर के समीप स्थित सियान सदन में आयोजित किया जाएगा।
इस शिविर का आयोजन आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय के मार्गदर्शन में, नगर निगम कोरबा द्वारा जिला परिवहन कार्यालय (RTO) के सहयोग से किया जा रहा है। शिविर के माध्यम से ई-रिक्शा चला रही स्वच्छता दीदियों को मौके पर ही जरूरी दस्तावेजों के आधार पर लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस प्रदान किया जाएगा।
गौरतलब है कि कोरबा नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में शत-प्रतिशत घरों से प्रतिदिन डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण की व्यवस्था प्रभावी रूप से संचालित की जा रही है। वर्तमान में निगम क्षेत्र में कुल 282 मेन्युअल व ई-रिक्शा कार्यरत हैं। स्वच्छता दीदियों की सुविधा व सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है।
नगर निगम ने सभी संबंधित स्वच्छता दीदियों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि को अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ शिविर में अनिवार्य रूप से उपस्थित हों, ताकि उन्हें समय पर ड्राइविंग लाइसेंस प्रदान किया जा सके।